राधिका मर्चेंट का साड़ी लुक वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने कॉपर ब्राउन शेड एंब्रॉयडरी-सीक्वेन साड़ी पहनी। उन्होंने एमराल्ड पन्ना जूलरी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी ने खींचा सभी का ध्यान
सब्यसांची की ये साड़ी बहुत खूबसूरत है। जिसकी डिटेलिंग वर्क खास है। वैसे तो इस आउटफिट की कीमत लाखों में होगी पर आपके लिए ड्यूप ऑप्शन लाये हैं जिसे आप पहनकर रानी से कम नहीं दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
लैपर्ड प्रिंट ब्राउन साड़ी
आजकल बेंज-ब्राउन कलर ट्रेंड में है। बजट ज्यादा नहीं है तो आप लैपर्ट प्रिंट पर ऐसी साड़ी खरीद सकती है। ये 2000 के अंदर मिल जाएगी। आप इसे हैवी या कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन-शिमरी साड़ी
लो बजट और ग्लैम लुक का परफेक्ट कॉम्बिनशन सीक्वेन-शिमरी देती है। आप हैवी और चटख रंग पहनकर बोर हो गई हैं तो इस साड़ी चुनें। ये आपको फैशनेबल दिखायेगी। 2K तक इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी
कॉपर से हटकर आप डार्क ब्राउन साड़ी पहन सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देती है। अगर मैटेलिक से हटकर कुछ पहनना है तो नेट पैर्टन पर इस तरह की एंब्रॉयडरी साड़ी वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
साटन सिल्क साड़ी
1500 रुपए तक ऐसी साटन सिल्क साड़ी मिल जायेगी। पार्टी में राजसी ठाठ के साथ एलीगेंट दिखाने में ये कोई कमी नहीं रखेगी। आप कंट्रास्ट ब्लाउज और वाइब्रेंट मेकअप संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन नेट साड़ी
कॉपर से मिलता-जुलता कलर गोल्डन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप बेंज कलर पसंद नहीं करती हैं तो गोल्डन नेट साड़ी को ऑप्शन बनाएं। ये एंब्रॉयडरी और नेट पर आराम से मिल जायेगी।