Hindi

खानदानी बहुओं सी दिखाएं अदाएं! फंक्शन में पहनें ट्रेंडी 7 Copper साड़ी

Hindi

राधिका मर्चेंट की कॉपर साड़ी

दोस्त की शादी फंक्शन के दौरान राधिका अंबानी कॉपर कलर की हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में नजर आईं। आप भी सिल्वर-गोल्ड छोड़ कॉपर कलर की साड़ियों को वॉर्डरोब में जगह दें। 

Image credits: instagram
Hindi

टैशल बॉर्डर साड़ी

आपको कॉपर कलर की साड़ी में हल्के से लेकर गहरे रंग के शेड मिल जाएंगे। साड़ियों में आप हैवी से लेकर हल्का बॉर्डर चुनें और महफिल में रंग भरे। 

Image credits: pinterest
Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

साड़ियों में आप अलग-अलग फैब्रिक चुन सादगी में रंग भरें। कॉपर कलर की सड़ियों में आपको सिल्क के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ में मैचिंग ब्लाउज पहन रंग जमाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटापट्टी ऑर्गेंजा कॉपर साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ियों में भी आपको कॉपर कलर की खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी। पतला गोटापट्टी वर्क और बॉर्डर में लगें टैशन आपके लुक को 100 प्रतिशत इनहेंस कर देंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

हल्की सिल्क साड़ियां

प्लेन सिल्क की साड़ियां चुन रही हैं तो साथ में कंट्रास्ट ब्लैक ब्लाउज पहन सजें। ऐसे लुक के साथ हल्की ज्वेलरी भी आपको क्लासी लुक देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन प्लेन साड़ियां

अगर आपको सिल्क फैब्रिक नहीं पसंद है तो सिल्क कॉटन मिक्स फैब्रिक की प्लेन या फिर एंब्रॉयडरी साड़ी भी चुन सकती हैं। आपके आप चाहे तो साथ में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन छा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

चिड़िया का घोंसला नहीं लगेंगे बाल, इन हैक्स से लुक रहेगा फ्लॉलेस !

ऑफिस के लुक में चार-चांद लगाएंग ये 8 ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स

लहंगे में नहीं दिखेगा मोटा पेट, सीख लें फैशन Tricks और स्टाइलिंग Tips

हजारों के खर्च से बचेंगी तुरंत, पार्लर नहीं घर पर ही कर लें ये 8 काम