Hindi

झुमका-बाली नहीं यामी गौतम पहनती हैं खास Kashmiri Dejhoor

Hindi

देझूर की डिजाइन और इसका महत्व

देझूर एक प्रकार का झुमका है, जिसे शादीशुदा कश्मीरी महिलाएं पहनती हैं। इसे कान में 1 खास धागे या सोने की चेन से बांधा जाता है। यह पति के साथ उनके पवित्र बंधन का प्रतीक माना जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल टॉप्स देझूर

पर्ल देझूर की ये डिजाइन यामी के दूसरे पर्ल जूलरी और हेयर एक्सेसरीज के साथ परफेक्ट मैच हो रही है, इस खूबसूरत देझूर को यामीन ने पर्ल टॉप्स के साथ पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल देझूर

सफेद साड़ी को और जाता एस्थेटिक लुक देने के लिए यामी ने बहुत सिंपल देझूर पहना है, यह देझूर नेकपीस के साथ परफेक्ट मैच हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल देझूर

मिनिमल देझूर की ये डिजाइन यामी के इस मीनी ड्रेस के साथ मॉर्डन और ट्रेडिश्नल दोनों ही लुक दे रही है। यामी ने इस खूबसूरत देझूर को बाली के साथ पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

देझूर विथ टॉप्स

पिंक साड़ी के साथ यामी ने बेहद खूबसूरत देझूर पहना है, इस देझूर में मीडियम साइज का टॉप्स है जिसमें देझूर को फंसाया गया है। यामी ने देझूर के चेन को बालों में लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग देझूर

यामी गौतम ने ये गोल्डन कलर का लॉन्ग देझूर पहना है, इसे आप साड़ी, सूट, लहंगा और दूसरे आउटफिट के साथ, बहुत खूबसूरती से कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट देझूर

फॉर्मल और वेस्टर्न आउटफिट के लिए इस तरह के देझूर के छोटे चेन वाले डिजाइन आपको परफेक्ट क्लासी लुक देंगे।

Image credits: Instagram

टेलर की झंझट दूर! 1500 में लें हानिया आमिर से रेडीमेड पाकिस्तानी सूट

बटिक+अजरक साड़ी पर मैच करें 8 Gota Patti Blouse, लगेंगी रॉयल बींदणी

प्यार नहीं गुस्से और झगड़े का प्रतीक है Pink Colour!

महारानी सा दिखेगा रुबाब ! लाल-पीला छोड़ पहनें गोल्डन-ब्राउन साड़ी