4G में बेटी के लिए बनवाएं Gold Kada Design, बुआ-मौसी सब होंगी इम्प्रेस
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
गोल्ड कड़ा डिजाइन आइडिया
बेटी के लिए 4 ग्राम सोने में खूबसूरत कड़ा डिज़ाइन ढूंढ रही हैं? स्टोन वर्क, रोज गोल्ड, डबल लेयर और एडजस्टेबल डिजाइन देखें। जो हर ओकेजन के लिए परफेक्ट रहेंगे!
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड स्टड कड़ा
देखने में हैवी लगने वाले ऐसे गोल्ड स्टड कड़ा भी बेहतरीन चॉइस बन सकते हैं। ये मिनिमल होकर भी स्टाइलिश लगते हैं। साथ ही ये हमेशा पार्टी वियर वाइब देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टोन वर्क गोल्ड कड़ा
ट्रेडिशनल लुक वाले ऐसे स्टोन वर्क गोल्ड कड़ा परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं। इसे आप अपनी बेटी को गिफ्ट कर सकती हैं। ये उसके एथनिक-वेस्टर्न हर आउटफिट पर खूब मैच होंगे।
Image credits: social media
Hindi
रोज गोल्ड कड़ा
आप अपनी बेटी को इस बार सिंगल रोज गोल्ड कड़ा भी गिफ्ट कर सकते हैं। गोल्ड में इसे आसानी से 4 ग्राम में बनवाया जा सकता है। साथ ही ये हाथों पर काफी सुंदर लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल लेयर गोल्ड कड़ा
आपको इस तरह के डबल लेयर गोल्ड कड़ा में भी काफी वैराइटी मिल जाएगी। ये एवरग्रीन डिजाइन हैं जो कि हर ओकेजन पर जमता है साथ ही इससे कहीं कपड़ों में फंसने का भी डर नहीं होता है।
Image credits: social media
Hindi
एडजस्टेबल स्टार गोल्ड कड़ा
इन दिनों इस तरह के एडजस्टेबल गोल्ड कड़ा खूब चलन में हैं। आप इसमें कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न देख सकते हैं। अपने बजट के हिसाब से आप इनको चुनें।
Image credits: social media
Hindi
कलर्ड गोल्ड कड़ा
एवरग्रीन और काफी टाइम से महिलाओं द्वारा पसंद किए जा रहे ये कलर्ड गोल्ड कड़ा भी परफेक्ट हैं जो आपकी बेटी को हमेशा स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगे।