Hindi

वाइप्स या क्लींजिंग मिल्क, Makeup हटाने के लिए क्या बेस्ट?

Hindi

वाइप्स या क्लींजिंग मिल्क कौनसा बेस्ट

हेल्दी स्किन के लिए मेकअप हटाना बहुत जरूरी है। यहां जानें वाइप्स या क्लींजिंग मिल्क कौनसा बेस्ट ऑप्शन है?

Image credits: Freepik
Hindi

वाइप्स (Makeup Wipes) के फायदे

वाइप्स कंफर्टेबल और पोर्टेबल होते हैं। इन्हें कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे सफर आदि में भई। 

Image credits: Freepik
Hindi

वाइप्स के नुकसान

वाइप्स केवल सतह पर मौजूद मेकअप को हटाते हैं, गहराई में जमी गंदगी को नहीं। साथ ही बार-बार वाइप्स से पोंछने से स्किन ड्राई और इरिटेट हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

वाइप्स अच्छा ऑप्शन

बिना पानी के तुरंत मेकअप हटाने का वाइप्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। मार्केट में सस्ते वाइप्स आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन लॉन्ग-टर्म में रोजाना इस्तेमाल के लिए वाइप्स महंगे हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लींजिंग मिल्क (Cleansing Milk) के फायदे

क्लींजिंग मिल्क पोर्स में जाकर मेकअप और गंदगी हटाता है। इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे स्किन हाइड्रेटिंग करके सॉफ्ट रखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लींजिंग मिल्क में डिसकंफर्ट

इसे इस्तेमाल के बाद फेस वॉश करना जरूरी है। इसका सफर में थोड़ा मुश्किल है क्योंकि यह वाइप्स जितना सुविधाजनक नहीं। कई बार ये भारी भी हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सस्ता और लॉन्ग-लास्टिंग

एक बार खरीदी गई क्लेंजिंग मिल्क कई हफ्तों तक चलती है। इसलिए यह आपकी जेब पर असर नहीं डालता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

कौन-सा चुनें?

डेली मेकअप हटाने के लिए क्लींजिंग मिल्क बेहतर है, आप लंबे समय तक मेकअप पहनती हैं तो ये बेस्ट है। वहीं ट्रैवल के दौरान या इंस्टेंट सफाई के लिए मेकअप वाइप्स बेस्ट हैं।

Image Credits: Freepik