Hindi

AQI का पारा चाहे कितना भी हो हाई, मिलेगी ताज हवा इन 5 पौधों से

Hindi

मनी प्लांट (Money Plant)

यह हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है। कमरे में सकारात्मक ऊर्जा और स्वच्छता लाता है। इसे नियमित पानी और अप्रत्यक्ष धूप चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

रबर प्लांट (Rubber Plant)

इसके बड़े पत्ते हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और धूल को सोखते हैं। यह पौधा फॉर्मल्डिहाइड और अन्य टॉक्सिन्स को हटाता है। इसे हफ्ते में एक बार पानी जरूर दें।

Image credits: Instagram
Hindi

बांस पाम (Bamboo Palm)

हवा में नमी बनाए रखता है, कार्बन मोनोऑक्साइड और बेंजीन को फिल्टर करता है। इसे मध्यम धूप और नियमित पानी की आवश्यकता होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीस लिली (Peace Lily)

यह हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को खत्म करता है। हवा को शुद्ध करता है, साथ ही इसे उगाना आसान है। इसे कम रोशनी और कम पानी चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

तुलसी (Holy Basil)

यह पवित्र और औषधीय पौधा है। हवा में से टॉक्सिन्स और कीटाणु हटाता है। इसे नियमित पानी और सीधी धूप दें। सर्दियों में ठंड से बचाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंग्लिश आइवी (English Ivy)

यह पौधा आसानी से दीवारों और फर्नीचर के साथ उग सकता है। एलर्जी पैदा करने वाले कणों और मोल्ड को कम करता है। इसे कम पानी और अच्छी धूप चाहिए।

Image credits: Instagram

ममता नहीं मैडोना बोलेंगे लोग! पहनें TV की पत्रलेखा से Stylish 7 Blouse

मंगलसूत्र-चेन की कमी होगी पूरी ! पहनें 8 Gobi Gold Mala

4G में बेटी के लिए बनवाएं Gold Kada Design, बुआ-मौसी सब होंगी इम्प्रेस

150 रु में मिलेगा किंजल जैसा ग्लो ! कानों में पहनें ये 7 Earrings