आपके कंधे चौड़े और ब्रेस्ट हैवी तो मृणाल ठाकुर का ब्लाउज कलेक्शन चुनें। ये बॉडी को परफेक्ट शेप देने के साथ बिल्कुल भी ऑड नहीं लगते। तो चलिए देखते हैं उनका कलेक्शन।
रफल साड़ी को एक्ट्रेस ने स्लीवकट सिंपल नेकलाइन वाले सीक्वेन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज नो जूलरी संग अच्छे लगते हैं।
जो महिलाएं बॉडी शेप को लेकर दुविधा में रहती हैं उनके के लिए कोर्सेट ब्लाउज बढ़िया ऑप्शन है। कर्व्स के साथ ब्रेस्ट कवर शोल्डर फ्लॉन्ट करता है। आप इसे किसी भी साड़ी संग पहन सकती हैं।
ट्यूब ब्लाउज महिलाओं को खूब पसंद आती हैं। ग्लैम लुक पसंद हैं लेकिन ऑड दिखने का डर है तो आप मृणाल की तरह हैवी नेकलेस पहनें। ये आउटफिट को मेंटेन करने का काम करता है।
फुल स्लीव ब्लाउज भी चौड़े कंधों को कवर करते हैं। आप भी मोटी बाजू छुपाना चाहती हैं तो लुक में फ्यूजन जोड़ते हुए ऐसा प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज चुनें। इसके साथ जूलरी न पहनें।
ब्रेस्ट को अट्रेक्टिव लुक देते हुए मृणाल ने स्लीवलेस स्टाइल में स्क्वायर नेक ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप फिटेड क्लोथ पसंद करती हैं तो तुरंत इस ब्लाउज को वॉर्डरोब में शामिल कर लें।
कई महिलाएं बैक को लेकर इन्सेक्योर रहती हैं। ऐसे में आप फुल बैक कवर ब्लाउज चुनें जैसा मृणाल ने पहना है। एक्ट्रेस ने नेक डीप रखते हुए बैक कवर और स्लीव क्वार्टर चुनी हैं।
हैवी ब्रेस्ट पर क्रिस-क्रॉस डिजाइन ब्लाउज भी प्यारे लगते हैं। आप वी नेक-स्लीवलेस से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा ब्लाउज जरूर शामिल करें।