पहाड़ी दुल्हन की सुहाग की निशानी है खास, पहनती हैं ऐसे गोल्ड मंगलसूत्र
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें पहाड़ी मंगलसूत्र की डिजाइन
पहाड़ी दुल्हनों के मंगलसूत्र की डिज़ाइन बेहद खास और अनोखी होती है। लाल, हरे मोतियों से लेकर सोने की पट्टियों वाले डिजाइन तक, ये मंगलसूत्र परंपरा और आधुनिकता का मेल दिखाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लाल मोती विथ ट्रेडिश्नल पेंडेंट
पारंपरिक पहाड़ी पेंडेंट के साथ इस तरह के लाल मोतियों से सजी ये मंगलसूत्र दिखने में बेहद सुंदर और पहाड़ी परंपरा को दिखाती है।
Image credits: pinterest
Hindi
हरी मोती विथ नेपाली और पहाड़ी पेंडेंट
हरी मोती के साथ इस तरह के हैवी बड़े-छोटे नेपाली पेंडेंट भी पहाड़ी मंगलसूत्र की खास डिजाइन है, इस तरह के मंगल सूत्र को दुल्हन खास अवसर के साथ साथ डेली वियर में भी पहनी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग मंगलसूत्र विथ गोल्ड पट्टी
लंबे मंगलसूत्र की ये डिजाइन पहाड़ी पारंपरिक मंगलसूत्र की डिजाइन में से एक है, जिसमें लंबी-लंबी सोने की पट्टियां और खूबसूरत पेंडेंट होती है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल मंगलसूत्र विथ स्मॉल पेंडेंट
छोटे पेंडेंट के साथ इस तरह के सिंपल और लॉन्ग मोती वाले मंगलसूत्र भी पहाड़ी दुल्हनों के द्वारा पहना जाता है। काले मोती के साथ बीच में सोने की माला का भी इस्तेमाल किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल पेंडेंट मंगलसूत्र
इस तरह के दो पेंडेंट वाले छोटे मंगलसूत्र अक्सर डेली वियर के लिए परपेक्ट होते हैं, पहाड़ी लोग कई तरह के मंगलसूत्र पहनते हैं।