गोरे रंग पर जब चढ़ेगी 8 ब्लैक कॉटन साड़ी, ऑफिस वालों की नहीं हटेगी नजर
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
प्रिंटेड ब्लैक कॉटन साड़ी
ज्योमेट्रिक, फ्लोरल या एथनिक प्रिंट वाली ब्लैक साड़ी ऑफिस में कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह का लुक देती है। इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैंडब्लॉक प्रिंट ब्लैक साड़ी
राजस्थानी या गुजरात के हैंडब्लॉक प्रिंट्स वाली ब्लैक साड़ी ऑफिस के लिए एक स्टाइलिश ऑप्शन है। इसे ऑक्सीडाइज़्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट बैग के साथ पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
व्हाइट मोटिफ्स वाली ब्लैक साड़ी
ब्लैक साड़ी पर सफेद मोटिफ्स का काम बेहद आकर्षक लगता है। इसे पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्राइप्स वाली ब्लैक साड़ी
ब्लैक साड़ी पर वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स आपके लुक में एक मॉडर्न टच जोड़ती है। इसे सिंपल ब्लाउज और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर बॉर्डर ब्लैक कॉटन साड़ी
ब्लैक और सिल्वर का कॉम्बिनेशन हमेशा ट्रेंडी रहता है। हल्के सिल्वर बॉर्डर वाली कॉटन साड़ी आपके ऑफिस लुक को शानदार बनाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
चेक पैटर्न ब्लैक साड़ी
चेक पैटर्न की साड़ी का कॉटन फैब्रिक हर सीज़न में परफेक्ट रहता है। यह साड़ी आपको स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक देती है। इसे कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक साड़ी कैसे करें स्टाइल
बालों को हल्का बन या खुला रखें। न्यूड मेकअप करें ताकि साड़ी की खूबसूरती निखर सके। मिनिमल एक्सेसरीज़ पहनें।