Hindi

दुल्हन की पतली कमर नागिन सी बलखाएगी,पहनें Waist Keychain की 8 डिजाइन

Hindi

लेयर वाले घुंघरु वेस्ट की-चेन

सिल्वर की लेयर वाले घुंघरु वेस्ट की चेन नई दुल्हन पर खूब जचेगी। सिल्वर की ये की-चेन 10-15 हजार में आ जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

लटकन वाली सिल्वर की-चेन

चेन में छोटे-छोटे सिल्वर पेंडेंट्स या लटकन जुड़ी होती हैं। यह आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के बीच बैलेंस देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू डिज़ाइन वेस्ट की-चेन डिजाइन

सिल्वर चेन में छोटे-छोटे घुंघरू लगे डिज़ाइन आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। इसे साड़ी या लहंगे के साथ पहनें। शादी और फंक्शन के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी-लेयर वेस्ट की-चेन

कई लेयर वाली सिल्वर चेन कमर को बोल्ड और स्टाइलिश लुक देती है। इसे प्लेन साड़ी या क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

जड़ाऊ स्टोन वाली चेन

सिल्वर चेन में एम्बेडेड कुंदन या स्टोन वर्क इसे भव्य बनाते हैं। ब्राइडल लुक या पार्टी वियर के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल और सिल्वर वेस्ट की- चेन

सिल्वर चेन में पर्ल्स का इस्तेमाल इसे और भी ग्रेसफुल बनाता है। इसे आप गाउन, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस या फ्लोइंग स्कर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

टैसल्स वाली की- चेन

सिल्वर चेन के साथ टैसल्स जुड़े होते हैं जो इसे मॉडर्न टच देते हैं।  एथनिक वियर के साथ आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

कर्वी गर्ल्स पहनें हिमांशी खुराना के 8 सूट, पहनकर लगेंगी प्रॉपर पटोला

गोरे रंग पर जब चढ़ेगी 8 ब्लैक कॉटन साड़ी, ऑफिस वालों की नहीं हटेगी नजर

बिहार की अनोखी साड़ियां, जिनकी दुनिया है दीवानी

पतली+छोटी गर्ल्स Honeymoon के लिए चुनें, खूबसूरत सी 7 Dress