Hindi

‘उतरन’ की इच्छा सी पहनें 8 साड़ी, सास-ननद करेंगी भर-भर तारीफ

Hindi

टिशू सिल्क ग्रीन साड़ी

गोल्डन और ग्रीन जरी वर्क से तैयार यह टिशू बेहद खूबसूरत है। टीना दत्ता ने इसे एंब्रॉयडरी रेड ब्लाउज के साथ जोड़कर यूनिक लुक दिया है। पार्टी के लिए उनके इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी

ब्लू कलर की प्रिटेंड साड़ी में टीना दत्ता बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग या किसी इवेंट में ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी कीजिए।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन बनारसी साड़ी

नई नवेली दुल्हन घर में किसी रस्म के दौरान या पर्व त्योहार में जब बनारसी साड़ी पहनेंगी। तो हर कोई तारीफ करेगा। 10-15 हजार में इस तरह की साड़ी आ जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पेपर कॉटन साड़ी

क्लासिक लुक पाना है तो आप इस तरह की व्हाइट पेपर कॉटन साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर बैंगल और नेकलेस कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल टिशू साड़ी

हैबी बॉर्डर के साथ लाइट पर्पल टिशू साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट च्वाइस है। इसके साथ ब्रालेट या हॉल्टरनेक ब्लाउज जोड़कर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी

रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी में टीना दत्ता गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। रेड कलर की लिपस्टिक के साथ आप इसे पहनकर बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर साड़ी में टीना दत्ता ग्रेसफुल लुक दे रही हैं। फुल नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह के लुक आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 5 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सिल्क साड़ी

सिल्वर करलर की सिल्क साड़ी में टीना रॉयल लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने रेड कलर का शॉल स्टाइल किया है जो इसके लुक में इजाफा कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

ऑफिस गोइंग गर्ल टीना के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। लाइट वेटेड साड़ी ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगी बल्कि दिन भर कंफर्टेबल भी रखेगी। 

Image credits: Instagram

खूब जमेगा रंग! गोरी छोरियां सूट-साड़ी संग पेयर करें 6 Lipstick Shade

5.1 इंच हाइट में पाएं ऊंचा लंबा कद, पहनें Tina Dutta से 8 लहंगे

ऑफिस में दिखें millionaire, सस्ते में बनवा लें Nita Ambani से पैंटसूट

दुल्हन की पतली कमर नागिन सी बलखाएगी,पहनें Waist Keychain की 8 डिजाइन