Hindi

बहू रानी तो सास लगेगी महारानी, हैवी नहीं पहनें चांदी पायल की ये डिजाइन

Hindi

चांदी पायल की लेटेस्ट डिजाइन

जूलरी पहनना हर महिला को पसंद होता है। मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चांदी की पायल पहनती है। आप भी डेलीवियर पायल की तलाश में हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली चांदी की पायल

डेली वियर पर आप चेन स्टाइल ये फ्लावर नग वाली पायल पहन सकती हैं। इसे खूब पसंद किया जाता है। ये सिंपल फूल डिजाइन में भी मिल जाएगी। आप नग वर्क नहीं पसंद करती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लावर स्टाइल चांदी पायल

2024 में फ्लोरल वर्क ट्रेंड में रहा है। आप ज्यादा जूलरी पहनना से परहेज करती हैं तो इस तरह की फ्लावरप पायल चुनें। मिनिमल लुक के लिए इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मोती-नग वर्क चांदी पायल

कुंदन-चांदी पायल हर महिला के पास होनी चाहिए। आप इसे डेलीवियर के साथ किसी पार्टी-फंक्शन में भी पहन सकती है। इस पायल में मोती के साथ स्टोन और रूबी का भी काम है। 

Image credits: instagram
Hindi

लेटेस्ट पायल डिजाइन

कलरफुल ये फैंसी पायल पैरों की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं रखेगी। आप अगर स्टोन नही चाहती हैं तो प्लेन डिजाइन में भी इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। जिसे आप ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी चांदी की पायल

मीनाकरी पायल का कोई तोड़ नहीं है। ये लोटस फ्लावर डिजाइन आती है जो पैरों की सुंदरता में चार चांद लगाने में कमी नहीं रखती है। घुंघरू,चेन पायल पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

वर्किंग वुमन स्टोन वर्क पर ये प्लेन फैंसी पायल पहनें। आप इसे साड़ी-सूट किसी के साथ भी वियर कर सकती हैं। आजकल फ्लोरल वर्क ट्रेंड में है। इसलिए वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।

Image credits: instagram

Pixie cut में लगाएं देसी तड़का, मंदिरा बेदी के लहंगे-साड़ी करें कॉपी

कीड़ों के खून से बनता है वेलवेट? जानें Velvet Fabric का सच

‘उतरन’ की इच्छा सी पहनें 8 साड़ी, सास-ननद करेंगी भर-भर तारीफ

खूब जमेगा रंग! गोरी छोरियां सूट-साड़ी संग पेयर करें 6 Lipstick Shade