Hindi

Pixie cut में लगाएं देसी तड़का, मंदिरा बेदी के लहंगे-साड़ी करें कॉपी

Hindi

पिक्सी कट हेयर गर्ल ट्राई करें ऐसी साड़ी

अगर आपके बाल बहुत छोटे हैं और अपने बॉय कट या पिक्सी कट करवा कर रखा हैं, तो आप मंदिरा बेदी के साड़ी और लहंगे लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन प्लीटेड साड़ी

मंदिरा बेदी की तरह आप लाइट ग्रीन कलर में कॉटन की प्लीटेड साड़ी पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स गोल्डन ब्लाउज पहनकर जंक ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट हेयर गर्ल के लिए मंदिरा बेदी के लहंगा लुक

मंदिरा बेदी इंडियन आउटफिट्स में कमाल लगती हैं। खासकर लहंगे को वो बहुत अच्छी तरह से कैरी करती हैं। शॉर्ट हेयर गर्ल्स भी अपने बालों को कर्ल्स करके इस तरीके का शेडेड लहंगा ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा

ब्लैक सिल्क फैब्रिक में आप प्लीटेड लहंगा बनवाएं। इसके साथ गोल्डन कलर का मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें। इस पर आपको चुन्नी कैरी करने की भी जरूरत नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन साड़ी विथ स्ट्रैपी ब्लाउज

बॉब कट हेयर वाली लड़कियों पर इस तरह की प्लेन सिल्क साड़ी बहुत ही क्लासी लगेगी। इसके साथ आप ट्रेंडी लुक के लिए एकदम पतली सी स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें और मोटी सी चेन गले में डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफॉन साड़ी और शिमर ब्लाउज

डिजिटल प्रिंट शिफॉन की ब्लू एंड पिंक कलर की साड़ी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का शिमर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी और श्रग

शॉर्ट हेयर गर्ल पर इस तरह की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगी। इसके साथ आप ग्रे कलर का ट्रांसपेरेंट लॉन्ग श्रग पहन कर अपने लुक को बॉसी+क्लासी बनाएं।

Image Credits: Pinterest