फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design
Hindi

फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design

गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स

हैवी झुमके और चांदबाली पहनकर बोर हो चुकी हैं तो क्यों न कुछ मॉर्डन ट्राई किया जाये। आज हम आपको उन इयररिंग्स के बारे में बताएंगे जो मिनिमल होकर भी लुक में चार चांद लगायेंगे। 

Image credits: Pinterest
सोने की बाली
Hindi

सोने की बाली

पर्ल वर्क इन दिनों खूब ट्रेंड में है। अगर आप ऑफिस जाती हैं तो इस तरह की सोने की बाली पहन सकती हैं। ये ज्यादा बड़ी भी नहीं है एस्थेटिक लुक दे रही है। आप साड़ी-लहंगा इसे वियर करें।

Image credits: Pinterest
सोने के टॉप्स
Hindi

सोने के टॉप्स

प्लेन टॉप्स पहनकर बोर हो चुकी हैं तो पर्ल-गोल्ड पर ये डिजाइन चुनें। ये भड़कीला लुक देने में कमी नहीं रखेंगे। साड़ी संग इसे चुनें। इसे पहनने बाद एक्सट्रा जूलरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बाली डिजाइन सोने की

आजकल फ्लोरल बाली खूब ट्रेंड में है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। ये हैवी होने के साथ मॉर्डन लुक भी दे रही है। आप इसे चिक फ्लावर में पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड हुप्स इयररिंग्स

गोल्ड हुप्स इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। अगर आप कुछ भी डेली वियर के लिए कुछ तलाश रही हैं तो इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। जूलरी शॉप पर बजट अनुसार ये मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड बाली डिजाइन

चिक फ्लावर रोज-गोल्ड ये गोल्ड बाली आप गिफ्ट के लिए चुन सकती है। ये सिंपल होने के साथ एलीगेंट लग रहे हैं। अगर डायमंड का बजट नहीं है तो नग लुक में खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड इयररिंग्स

बालियों में कुछ यूनिक चाहिए तो इन्फिनिटी स्टाइल में ये गोल्ड- डायमंड हुकप्स इयररिंग्स चुनें। ये मॉर्डन आउटफिट के साथ खूब जंचेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके शानदार लुक मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest

बहू रानी तो सास लगेगी महारानी, हैवी नहीं पहनें चांदी पायल की ये डिजाइन

Pixie cut में लगाएं देसी तड़का, मंदिरा बेदी के लहंगे-साड़ी करें कॉपी

कीड़ों के खून से बनता है वेलवेट? जानें Velvet Fabric का सच

‘उतरन’ की इच्छा सी पहनें 8 साड़ी, सास-ननद करेंगी भर-भर तारीफ