Hindi

High Neck Blouse के यूनिक डिजाइंस, पहनकर लगेंगी 1 नंबर

Hindi

हाईनेक शॉर्ट कॉलर ब्लाउज

आजकल विंटर में इस तरह के हाईनेक शॉर्ट कॉलर ब्लाउज पहनना काफी पसंद किया जाने लगा है। इसमें सर्दी भी नहीं लगती है और आप स्टनिंग भी लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपैरेंट शीयर हाई नेक ब्लाउज

इस तरह के ट्रांसपैरेंट शीयर हाई नेक ब्लाउज लुक को आप कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो ऑफ शोल्डर स्टाइल में भी स्ट्रैप लगवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक मिरर वर्क हाफ स्लीव ब्लाउज

बोल्ड और ग्लैम लुक के लिए आप इस तरह का हाईनेक मिरर वर्क हाफ स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी बोल्ड भी नजर आता है और स्टनिंग लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट हाईनेक ब्लाउज डिजाइन

आप अगर हाईनेक में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह का कॉलर कंट्रास्ट हाईनेक ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। आजकल इस तरह का ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

जैकेट स्टाइल हाईनेक ब्लाउज

डीप-नेक डिजाइन के साथ ऐसा जैकेट स्टाइल हाईनेक ब्लाउज भी काफी चलन में नजर आ रहा है। ऐसा ब्लाउज आपको रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा। इसे विंटर फैशन में जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव हाईनेक ब्लाउज

स्टनिंग लुक के लिए आप अपनी साड़ी के साथ इस तरह का फुल स्लीव हाईनेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह के खूबसूरत ब्लाउज रेडीमेड और एंब्रायडरी के साथ भी आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिल कॉलर हाईनेक ब्लाउज

इस तरह का फ्रिल कॉलर हाईनेक ब्लाउज देखने में काफी बोल्ड लगता है। साथ ही इसमें आपकी गर्दन लंबी दिखने की वजह से हाइट भी अच्छी दिखती है। इसे आप फुल स्लीव के साथ बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

कीहोल हाईनेक ब्लाउज

ग्लैमरस लुक के साथ आप कम्फर्टेबल तरीके से इस तरह का कीहोल हाईनेक ब्लाउज कैरी कर सकती है। ये आपकी डिजाइनर साड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा। 

Image credits: pinterest

साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे Hair बन, लगा लें 7 तरह की Stylish एसेसरीज

फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design

बहू रानी तो सास लगेगी महारानी, हैवी नहीं पहनें चांदी पायल की ये डिजाइन

Pixie cut में लगाएं देसी तड़का, मंदिरा बेदी के लहंगे-साड़ी करें कॉपी