Hindi

सुर्ख लाल कभी नहीं होगा आउट ऑफ फैशन, ट्राई करें ये Red lehenga Design

Hindi

अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लहंगा

अदिति राव हैदरी ने अपनी वेडिंग फोटो शेयर की हैं। वह खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहनी हैं, जिसमें बॉटम में ढेर सारी गोल्डन लेस है। उसके साथ उन्होंने रेड फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा अली खान का रेड लहंगा लुक

ब्राइड्स पर सारा अली खान की तरह लाल रंग का फ्लेयर लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ उन्होंने डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है और हैवी वर्क चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट रेड लहंगा डिजाइन

विंटर वेडिंग में वेलवेट फैब्रिक बहुत ही वॉर्म रहता है। ऐसे में आप वेलवेट कलीदार लहंगा पहनें। जिसमें गोल्डन कलर की लेस लगी है और उसके साथ हैवी गोल्ड और रेड कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लहंगा विथ वन शोल्डर ब्लाउज

अगर आप रेड कलर के लहंगे में कुछ इंडो वेस्टर्न कैरी करना चाहती हैं, तो कॉकटेल पार्टी में रेड शिमर वर्क का फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कियारा का शिमरी रेड लहंगा लुक

कियारा आडवाणी की तरह आप वेडिंग फंक्शन में इस तरीके का शिमर वाला रेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्रालेट स्टाइल का डीप वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और हाथों में चुन्नी रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइडल रेड लहंगा लुक

ब्राइड्स अपनी शादी के दिन इस तरीके का हैवी रेड लहंगा पहन सकती हैं, जिस पर सिल्वर और स्टोन वर्क किया हुआ है। इसके साथ फुल स्लीव्स हैवी ब्लाउज और कटवर्क की हुई रेड चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी गोटा पट्टी लहंगा लुक

अदिति राव हैदरी की तरह आप रॉयल ब्राइड लगना चाहती हैं, तो बनारसी पैटर्न में कलीदार लहंगा पहनें। जिसके ऊपर गोटा पट्टी वर्क किया गया है। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram

रेड लहंगा संग पहनें अदिति राव से ये जूलरी, मिलेगा परफेक्ट ब्राइडल लुक

High Neck Blouse के यूनिक डिजाइंस, पहनकर लगेंगी 1 नंबर

साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे Hair बन, लगा लें 7 तरह की Stylish एसेसरीज

फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design