Hindi

रेड लहंगा संग पहनें अदिति राव से ये जूलरी, मिलेगा परफेक्ट ब्राइडल लुक

Hindi

देखें अदिति राव हैदरी के लेटेस्ट जूलरी डिजाइन

अदिति राव और सिद्धार्थ ने 2 सितंबर को शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरों के बाद अदिति ने अपने वरमाला और ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें फिर से शेयर की है, चलिए देखें अदिति की जूलरी डिजाइन। 

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन जूलरी से किया लुक कंप्लीट

अपने इस ब्राइडल फोटोशूट में अदितिराव हैदरी ने लाल रंग का लहंगा पहना है जिसके साथ अदिति ने कुंदन जूलरी के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

माथापट्टी है खास

जहां लोग माथापट्टी और बिंदिया पहन रहे हैं, अदिति राव हैदरी ने अपने रेड लहंगा ब्राइडल लुक को बेहद खूबसूरत और हैवी माथापट्टी खुद को सजाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल नथ विथ पर्ल चेन

रॉयल नथ की ये डिजाइन राज परिवारों की महिलाओं द्वारा पहना जाता है, अदिति ने इस मोती वर्क नथ को अपने ब्राइडल रेड लहंगा और कुंदन जूलरी के साथ कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर डिजाइन नेकपीस

एंब्राल्ड और गोल्ड को साइड करते हुए अदिति ने अपने ब्राइडल लुक के लिए खूबसूरत कुंदन वर्क नेकपीस पहना है, जो लाखों में एक वाला लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क झुमका है खूबसूरत

बेहद सादगी के साथ अदिति राव हैदरी ने अपना लुक कंप्लीट किया है। हैदरी ने खूबसूरत पर्ल वर्क झुमका पहना है, जो उनकी सादगी को निखार रहा है।

Image credits: Instagram

High Neck Blouse के यूनिक डिजाइंस, पहनकर लगेंगी 1 नंबर

साड़ी-सूट की शान बढ़ाएंगे Hair बन, लगा लें 7 तरह की Stylish एसेसरीज

फैशन क्वीन सा दिखेगा रुबाब, पहनें Gold Hoop Bali Design

बहू रानी तो सास लगेगी महारानी, हैवी नहीं पहनें चांदी पायल की ये डिजाइन