Hindi

अदिति राव की ब्राइडल जूलरी, मॉर्डन ब्राइड्स देखें 8 बेस्ट ऑप्शन

Hindi

अदिति राव हैदरी की शादी

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग दोबारा शादी रचाई। सुर्ख लाल लहंगे में वह अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ जूलरी भी मिनिमल रखी जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल जूलरी में अदिति राव हैदरी

प्लेन लहंगे को मिनिमल लुक देते हुए अदिति ने पोल्की नेकलेस कैरी किया। साथ में-डायमंड वर्क इयररिंग्स शीश पट्टी मैचिंग मांग टीका और गोल्ड नथ ब्राइडल वाइब दे रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइडल मिनिमल जूलरी

मॉर्डन ब्राइड्स के बीच हैवी नहीं बल्कि मिनिमल जूलरी पहनने का ट्रेंड है। अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो अदिति राव जैसा हार-शीशपट्टी के ये शानदार ऑप्शन्स जरूर देखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अनकट जड़ाऊ नेकलेस

अनकट जड़ाऊ सेट दुल्हनों का फेवरेट बना हुआ है। ये हैवी होने के साथ पूरी नेक कवर कर रहा है। साथ में मैचिंग थ्री लेयर शीशपट्टी है। आप मिनिमल जूलरी चाहती है तो इयररिंग्स छोटे पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड जड़ाऊ पोल्की नेकलेस

गोल्ड जड़ाऊ पोल्टकी नेकलेस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नही होता है। फोटो में डबल लेयर हार किया है। जिसमें ट्रांसपेरेंट लगे हैं। मैचिंग मोती-नग शीशपट्टी- और नथुनी लुक में चार चांद लगा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

थापा पोल्की जड़ाऊ सेट

रजवाड़ी लुक चाहिए तो जड़ाऊ सेट पर आप इस तरह का थापा नेकलेस पहन सकती है। फोटो में मोती वाली शीशपट्टी बहुत खूबसूरत लग रही है। जहां नग वाली नथ ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राजस्थानी गोल्ड नेकलेस

अदिति राव हैदरी ने पोल्की में सिंपल नेकलेस किया है आप मिनिमल ब्राइड होकर भी थोड़ा भड़काऊ लुक चहती हैं तो मोती-स्टोन वाला राजस्थानी हार पहनें।  जहां नथ हैवी और शीशपत्ती मोती में है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड जड़ाऊ सेट

पर्ल-पोल्की से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ये जड़ाऊ सेट पहनें। जिसमें चोकर के लिए हैवी नग वाला हार दिया गया। साथ में डबल लेयर शीश पट्टी और प्लेन नथ बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट ब्राइडल नेकलेस सेट

अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में हैवी साड़ी मिनिमल नेकलेस कैरी किया है। एक्ट्रेस नथ की बजाय हैवी इयररिंग्स पहनें। साथ ही मांगटीका और शीश पट्टी भी मिनिमल रखी थी। 

Image credits: instagram

Silk Satin में चुनें नए Kurta-Pant डिजाइन, सस्ते बजट में पाएं रॉयल लुक

छरहरे बदन पर खूब खिलेगा, Manushi Chillar सी 8 ब्लाउज डिजाइन

सुर्ख लाल कभी नहीं होगा आउट ऑफ फैशन, ट्राई करें ये Red lehenga Design

रेड लहंगा संग पहनें अदिति राव से ये जूलरी, मिलेगा परफेक्ट ब्राइडल लुक