अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग दोबारा शादी रचाई। सुर्ख लाल लहंगे में वह अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ जूलरी भी मिनिमल रखी जिसने हर किसी का ध्यान खींचा।
प्लेन लहंगे को मिनिमल लुक देते हुए अदिति ने पोल्की नेकलेस कैरी किया। साथ में-डायमंड वर्क इयररिंग्स शीश पट्टी मैचिंग मांग टीका और गोल्ड नथ ब्राइडल वाइब दे रही हैं।
मॉर्डन ब्राइड्स के बीच हैवी नहीं बल्कि मिनिमल जूलरी पहनने का ट्रेंड है। अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं तो अदिति राव जैसा हार-शीशपट्टी के ये शानदार ऑप्शन्स जरूर देखें।
अनकट जड़ाऊ सेट दुल्हनों का फेवरेट बना हुआ है। ये हैवी होने के साथ पूरी नेक कवर कर रहा है। साथ में मैचिंग थ्री लेयर शीशपट्टी है। आप मिनिमल जूलरी चाहती है तो इयररिंग्स छोटे पहनें।
गोल्ड जड़ाऊ पोल्टकी नेकलेस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नही होता है। फोटो में डबल लेयर हार किया है। जिसमें ट्रांसपेरेंट लगे हैं। मैचिंग मोती-नग शीशपट्टी- और नथुनी लुक में चार चांद लगा रही है।
रजवाड़ी लुक चाहिए तो जड़ाऊ सेट पर आप इस तरह का थापा नेकलेस पहन सकती है। फोटो में मोती वाली शीशपट्टी बहुत खूबसूरत लग रही है। जहां नग वाली नथ ब्राइडल लुक में चार चांद लगाएगी।
अदिति राव हैदरी ने पोल्की में सिंपल नेकलेस किया है आप मिनिमल ब्राइड होकर भी थोड़ा भड़काऊ लुक चहती हैं तो मोती-स्टोन वाला राजस्थानी हार पहनें। जहां नथ हैवी और शीशपत्ती मोती में है।
पर्ल-पोल्की से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो ये जड़ाऊ सेट पहनें। जिसमें चोकर के लिए हैवी नग वाला हार दिया गया। साथ में डबल लेयर शीश पट्टी और प्लेन नथ बहुत खूबसूरत लग रही है।
अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी में हैवी साड़ी मिनिमल नेकलेस कैरी किया है। एक्ट्रेस नथ की बजाय हैवी इयररिंग्स पहनें। साथ ही मांगटीका और शीश पट्टी भी मिनिमल रखी थी।