Hindi

हां बोल देगी Lover, जब 10 सबसे रोमांटिक तरीके से करेंगे प्रपोज

Hindi

स्कैवेंजर हंट प्रपोजल

अपने रिश्ते की खास यादों से जुड़ी जगहों को लेकर एक स्कैवेंजर हंट प्लान करें। अंतिम स्थान को प्रपोजल स्पॉट बनाएं और वहीं अपने दिल की बात कहें। गर्लफ्रेंड की हां में मिलेगी मंजूरी।

Image credits: social media
Hindi

मेमोरी लेन प्रपोजल

अपने पहले डेट या खास पलों को दोबारा जिएं। जब आपका पार्टनर उन यादों में खो जाए, तो इस खूबसूरत सफर का अंत प्रपोजल से करें।

Image credits: social media
Hindi

हॉलिडे-थीम प्रपोजल

क्रिसमस, न्यू ईयर या किसी खास त्योहार के मौके पर प्रपोज करें। जगमगाती रोशनी और त्योहारी माहौल आपकी रोमांटिक प्लानिंग को और खास बना देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फेरिस व्हील पर प्रपोजल

फेरिस व्हील की सवारी करते हुए, जब आप सबसे ऊंचे बिंदु पर पहुंचें और दृश्य अद्भुत हो, तो अपने पार्टनर से जिंदगीभर साथ निभाने का वादा मांगें।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लैश मॉब प्रपोजल

अगर आपके पार्टनर को ग्रैंड जेस्चर्स पसंद हैं, तो उन्हें फ्लैश मॉब से सरप्राइज करें। जब डांस खत्म हो, तो घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कैंडललाइट डिनर प्रपोजल

अपने घर को मोमबत्तियों और फूलों से सजाकर एक रोमांटिक डिनर तैयार करें। इस खास और निजी माहौल में अपने प्यार का इजहार करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डेस्टिनेशन प्रपोजल

अपने पार्टनर को उस जगह पर ले जाएं जहां वे हमेशा से जाना चाहते थे। उस खूबसूरत लोकेशन पर उन्हें प्रपोज करें और इस पल को यादगार बनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

सरप्राइज पिकनिक प्रपोजल

किसी सुंदर जगह पर एक सरप्राइज पिकनिक प्लान करें। रिंग को मिठाई में छिपाएं या खुले आसमान के नीचे 'हमेशा साथ रहने' की कसम लें।

Image credits: pinterest
Hindi

तारों के नीचे प्रपोजल

एक साफ रात में अपने पार्टनर को तारों के बीच ले जाएं। जब आसमान चमचमाते तारों से भरा हो, तो अपने प्यार को चमकने दें और प्रपोज करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सनसेट बीच प्रपोजल

अपने पार्टनर को किसी शांत समुद्र तट पर ले जाएं। सूरज ढलते समय समुद्र की खूबसूरत पृष्ठभूमि में अपने दिल की बात कहें।

Image Credits: pinterest