Hindi

20+ हो या 40+, साड़ी में चार चांद लगा देंगी 7 ब्रेडेड हेयर स्टाइल

Hindi

ब्रेड हेयर स्टाइल्स

ब्रेड हेयर स्टाइल हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती है। ऐसे में आप अक्सर हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो साड़ी-सूट संग ये ब्रेड जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल्स

गुथ की आप बालों को मैसी लुक देते हुए बबल ब्रेड बना सकती हैं। ये काफी यूनिक है। साथ ही इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। आप इसे एथनिक वियर के साथ चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

डच ब्रेड हेयर स्टाइल

डच ब्रेड हैवी लुक देती है। अगर आप कुछ अलग चाहती हैं तो इस चुनें। आप बालों को दो भागों में बांटते हुए क्रॉस ब्रेड बनाएं और उसे पर्ल या शेल्स की मदद से सजा दें।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

पार्टी लुक के लिए हेयर स्टाइल चाहिए तो डबल मैसी बबल ब्रेड चुनें। सबसे पहले बालों क्रिस-क्रॉस में बांटते हुए बबल बनाएं और फिर से हेयर एक्ससिरीज और मोतियों की हेल्प से डेकोरेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

लंबे बालों पर फ्रेंच ब्रेड कमाल का लुक देती है। आप कैजुअल-एथनिक दोनों के साथ ऐसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। जहां फ्रंट से एक्स्ट्रा ब्रेड बनाते हुए नीचे की ओर जोड़ी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

ईजी ब्रेड हेयर स्टाइल

स्लीक स्टाइल में ये सिंपल ब्रेड कोई भी बना सकता है। अगर आप ज्यादा स्टाइल्स नही जानती हैं तो बालों को मिड वे बांटते हुए लेस के साथ ब्रेड बना लें। ये आप एलीगेंट लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड्स फॉर लॉन्ग हेयर

लॉन्ग हेयर को खुला रखने से अच्छा है आप मैसी ब्रेड बना लें। ये बहुत स्टाइलिश लगती है। और इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 5-7 लगेगा। बाल सिंपल लग रहे हैं तो मोती वर्क हेयर बैंड लगाएं।

Image credits: instagram

जब पहनी हो यामी गौतम की साड़ी, तो हर फंक्शन में आएगा ग्लैमर और क्लास!

अदिति राव की ब्राइडल जूलरी, मॉर्डन ब्राइड्स देखें 8 बेस्ट ऑप्शन

Silk Satin में चुनें नए Kurta-Pant डिजाइन, सस्ते बजट में पाएं रॉयल लुक

छरहरे बदन पर खूब खिलेगा, Manushi Chillar सी 8 ब्लाउज डिजाइन