Hindi

ब्लाउज में चेन या बटन & हुक क्या बेस्ट? किससे मिलेगी Perfect Fitting

Hindi

ब्लाउज में चेन, बटन और हुक?

ब्लाउज में चेन, बटन और हुक का इस्तेमाल फिटिंग के लिए किया जाता है। इनमें से किससे आपको परफेक्ट फिटिंग मिलेगी, यह जान लेना बहुत जरूरी है। जानें दोनों के फायदे और कमियां।

Image credits: social media
Hindi

बटन और हुक से फायदे

बटन और हुक की मदद से आप ब्लाउज की फिटिंग को थोड़ा-बहुत एडजस्ट कर सकती हैं। अगर ब्लाउज थोड़ा टाइट या ढीला है, तो आप इसे आसानी से बटन और हुक के साथ एडजस्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चेन से स्मूद फिटिंग

चेन से ब्लाउज में एक परफेक्ट, टाइट फिटिंग मिलती है, खासकर अगर चेन साइड या बैक में लगाई गई हो। साथ ही चेन से आप बिना ज्यादा झंझट के आसानी से ब्लाउज पहन और उतार सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कम दिक्कत

बटन और हुक ब्लाउज को एक ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक देते हैं। बटन या हुक टूटने का खतरा कम होता है, और अगर हुक ढीला हो जाता है तो उसे ठीक करना आसान होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन से इनविजिबल लुक

चेन इनविजिबल भी लगवाई जा सकती है, जिससे ब्लाउज का लुक साफ और स्मार्ट लगता है। यह देखने में भी अधिक स्टाइलिश होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कम टाइट फिटिंग

बटन और हुक से उतनी टाइट फिटिंग नहीं मिलती जितनी चेन से मिलती है। बटन का इस्तेमाल ज्यादातर थोड़ी ढीली फिटिंग के लिए किया जाता है। हालांकि भारी फैब्रिक में हुक और बटन काम नहीं आते।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रेच के बिना फिटिंग

चेन वाली फिटिंग में फैब्रिक में खिंचाव नहीं होता, जिससे ब्लाउज की सिलाई और फिटिंग लंबे समय तक बनी रहती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फैब्रिक पर असर और टूटना

कुछ फैब्रिक में अगर चेन सही तरीके से नहीं लगाई गई हो तो वह ब्लाउज के कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर चेन की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो यह जल्दी टूट सकती है या जाम हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

किससे मिलेगी परफेक्ट फिटिंग?

परफेक्ट फिटिंग के लिए चेन बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि इससे बॉडी को टाइट और सटीक फिट मिलता है। चेन के साथ आप ज्यादा स्मूद और स्लिम-फिट लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कब चुनें बटन और हुक

बटन और हुक का इस्तेमाल तब बेहतर है जब आपको थोड़ा कम टाइट या अधिक ट्रेडिशनल लुक चाहिए। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेहतर है जो कुछ एडजस्टमेंट की सुविधा और कम्फर्ट चाहते हैं।

Image credits: social media

ऑफिस की इनफॉर्मल पार्टी में लगेंगी क्लासिक, 2K में खरीदें 8 सिल्क सूट

साड़ी को दें मॉर्डन टच, स्लीवकट छोड़ पहनें कॉलर वाले 8 Blouse Design

राहा-दुआ जैसे 20 यूनिक नाम, नन्ही परी पर लगेंगे सिंपल+स्वीट

Ridhima Pandit के साड़ी लुक जो हर फैमिली फंक्शन में बढ़ाएंगे आपकी शान