लहंगा हो या साड़ी आप इस फिशटेल हेयरस्टाइल को जरूर आजमाएं। माथा पट्टी लगाकर एथनिक लुक पर ये हेयर स्टाइल आपको छोटे बालों को लंबा दिखाने के लिए बेस्ट है।
अगर आप किसी फंक्शन के दिन गाउन पहनने का प्लान बना रही हैं, तो Aditi Rao Hydari की यह आसानी से बनने वाली प्रिंसेस जैस्मिन हेयरस्टाइल आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपको किसी साड़ी में ग्लैम डीवा लुक चाहिए तो इस तरह की स्लीक लो फ्लोरल बन ट्राई करें। ये ना सिर्फ काफी सिंपल है बल्कि स्टनिंग भी लगती है।
कहीं जाना है और काम के चलते अगर आपको हेयर स्टाइल बनाने का समय नहीं मिल पाया है, तो आप कुछ इस तरह से सिंपल साइड इंडियन ब्रैड भी बना सकती हैं। ये भी सटल लुक देती है।
अगर आपको खुले बाल रखना अच्छा लगता है, तो एक्ट्रेस Aditi Rao Hydari का यह फ्रंट ब्रेड और ओपन हेयर स्टाइल आप इस दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं।
अगर काम के चलते तैयार होने का समय नहीं मिल पाया है, तो आप फटाफट सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर भी अपने बालों में करवा सकती हैं। ये बहुत की आसान और ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल है।
आप साड़ी, सूट या लंहगा की जगह पर ethnic co-ord set पहनने वाली हैं, तो आप एक्ट्रेस का यह Half Bun Hairstyle ट्राय कर सकती हैं। ये इंडो वेस्टर्न पर कमाल लगता है।
आप एक्ट्रेस की तरह ये मैसी Bun Hairstyle भी ट्राय कर सकती हैं। ये एथनिक से लेकर इंडो वेस्टर्न हर किसी पर कमाल का लगता है।