Hindi

बाली उम्र को नहीं लगेगी नजर ! Alaya F से ब्लाउज पहन फ्लॉन्ट करें फैशन

Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

वन स्ट्रिप या फिर ब्रालेट पैटर्न पर मिरर वर्क ब्लाउज हर महिला के पास होने चाहिए। जिसे आप हर साड़ी संग पहन सकती हैं। रेडीमेड 500 रुपए तक ऐसा ब्लाउज आराम से मिल जायेगा। 

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी पहन रही हैं तो इस बार हैवी ब्लाउज की बजाय आप डीप नेक पर ऐसा डीप नेक ब्लाउज वियर करें। ये बहुत शानदार लगते हैं। आप इसे सोबर लुक के लिए सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

यंग गर्ल्स के बीच ट्यूब ब्लाउज पॉपुलर है। आप लहंगा के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो जरदोजी स्टाइल पर ऐसा डिजाइन चुनें। इससे कोर्सेट ब्लाउज भी इसके ड्यूप में बढ़िया लगेगा।

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट हो या फिर स्मॉल हॉल्टर नेक गजब लगता है। एक्ट्रेस ने मोतियों पर तैयार ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे सीक्वेन और स्टोन स्टाइल में भी चुन सकती हैं। ये बहुत शानदार लगता है।

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लेन साड़ी संग ब्लाउज का ट्रेंड है। पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश है तो थ्रेड-पर्ल पर ऐसा ब्लाउज सिलवाएं। जहां डोरी की बजाय नग वाली चेन बैक में लगाई गई है। 

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पार्टी में ग्लैमरस का दिखना है तो स्वीटहार्ट नेकलाइन पर ब्रालेट ब्लाउज चुनें। ये रिवीलिंग जरूर होता है पर लुक कमाल का देता है। आप मिनिमल जूलरी और स्टोन हैंडबैग के साथ इसे चुनें।

Image credits: instagram-Alaya F
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

आप भी वी नेक पर ऐसा स्लीवकट ब्लाउज सिलवाएं। ये साड़ी संग ग्लैमर का तड़का लगाने में कमी नहीं रखेगा। रेडीमेड भी ये डिजाइन मिल जायेंगे। जिसे आप साटिन-प्लेन साड़ी संग पहनें।

Image credits: instagram-Alaya F

शादी के दिन अंगूठे में भी बेटी पहनेगी बिछिया, चुन लें 7 लेटेस्ट डिजाइन

ब्लाउज में चेन या बटन & हुक क्या बेस्ट? किससे मिलेगी Perfect Fitting

ऑफिस की इनफॉर्मल पार्टी में लगेंगी क्लासिक, 2K में खरीदें 8 सिल्क सूट

साड़ी को दें मॉर्डन टच, स्लीवकट छोड़ पहनें कॉलर वाले 8 Blouse Design