Hindi

5.3 इंच हाइट में भी पाएं Shraddha Kapoor सा Tall look, ऐसे पहनें लहंगा

Hindi

फिश कट लहंगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हाइट 5.3 इंच है, लेकिन वह इतने ग्रेसफुली लहंगा कैरी करती हैं कि उनकी हाइट बहुत लंबी लगती है। ऐसे में आप श्रद्धा की तरह फिश कट लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रद्धा का मोनोक्रोम लहंगा लुक

शॉर्ट हाइट गर्ल्स श्रद्धा कपूर की तरह बेज कलर का मोनोक्रोम लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और हैवी नेक पीस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई वेस्ट लहंगा लुक

शॉर्ट हाइट पर हाई वेस्ट लहंगा बहुत एलिगेंट लगता है और हाइट भी लंबी लगती है। जैसे श्रद्धा कपूर ने पेस्टल कलर का हाई वेस्ट लहंगा पहना हैं और डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लहंगा स्टाइल

श्रद्धा कपूर की तरह आप ब्लैक कलर का फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ ब्लैक और सिल्वर ब्लाउज स्टाइल करें। इसमें आपकी हाइट लंबी लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर लहंगा लुक

लैवेंडर कलर का लहंगा भी आपको टॉल दिखा सकता है। जैसे श्रद्धा कपूर ने नेट का फ्लेयर वाला लहंगा कैरी किया है और सेम फैब्रिक में स्लीवलैस ब्लाउज और चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग ब्लाउज या टॉप के साथ वेयर करें लहंगा

अगर आप अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहते हैं, तो हाई वेस्ट लहंगे के साथ आप थोड़ा सा लंबा ब्लाउज या श्रद्धा कपूर की तरह ही कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विथ लॉन्ग कुर्ती

शॉर्ट हाइट गर्ल पर छोटे ब्लाउज की जगह लंबी कुर्तियां बहुत ही एलिगेंट लगती है। जैसे श्रद्धा कपूर ने ग्रीन कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर का ही शॉर्ट कुर्ती डिजाइन का ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram

बजट में स्टाइल स्टेटमेंट ! 2K में मिलेगा कुशा कपिला जैसा साड़ी लुक

प्लाजो-पटियाला छोड़ पहनें Afghani Suit, 1000 रु. में मिलेगा धांसू लुक

सेठानी सा दिखेगा ठाठ, साड़ी-लहंगे पर पहनें Esha Gupta सी Jewellery

36-24-36 फिगर की है मल्लिका, तो चुन लें Esha Gupta सी 8 साड़ी