बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की हाइट 5.3 इंच है, लेकिन वह इतने ग्रेसफुली लहंगा कैरी करती हैं कि उनकी हाइट बहुत लंबी लगती है। ऐसे में आप श्रद्धा की तरह फिश कट लहंगा पहन सकती हैं।
शॉर्ट हाइट गर्ल्स श्रद्धा कपूर की तरह बेज कलर का मोनोक्रोम लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और हैवी नेक पीस पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
शॉर्ट हाइट पर हाई वेस्ट लहंगा बहुत एलिगेंट लगता है और हाइट भी लंबी लगती है। जैसे श्रद्धा कपूर ने पेस्टल कलर का हाई वेस्ट लहंगा पहना हैं और डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।
श्रद्धा कपूर की तरह आप ब्लैक कलर का फ्लेयर वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ ब्लैक और सिल्वर ब्लाउज स्टाइल करें। इसमें आपकी हाइट लंबी लगेगी।
लैवेंडर कलर का लहंगा भी आपको टॉल दिखा सकता है। जैसे श्रद्धा कपूर ने नेट का फ्लेयर वाला लहंगा कैरी किया है और सेम फैब्रिक में स्लीवलैस ब्लाउज और चुन्नी पेयर की है।
अगर आप अपनी हाइट को लंबा दिखाना चाहते हैं, तो हाई वेस्ट लहंगे के साथ आप थोड़ा सा लंबा ब्लाउज या श्रद्धा कपूर की तरह ही कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं।
शॉर्ट हाइट गर्ल पर छोटे ब्लाउज की जगह लंबी कुर्तियां बहुत ही एलिगेंट लगती है। जैसे श्रद्धा कपूर ने ग्रीन कलर के लहंगे के साथ ग्रीन कलर का ही शॉर्ट कुर्ती डिजाइन का ब्लाउज पहना हैं।