मिड और लंबे बालों पर इस तरह का मैसी बन बना सकते हैं। ये बहुत खूबसूरत लगता है। अगर आपका चेहरा लंबा है तो इसे चुनें। जूड़ा हैवी दिखाना है तो हेयर एक्सेसिरीज का यूज जरूर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हेयर स्टाइल विद परांदा
सलवार-सूट के साथ परांदा कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। जाह्नवी ने फ्रंट से फ्रंच चोटी करते हुए पीछे ब्रेड परांदा बनाया है। ये बहुत सिंपल है जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
साइड ब्रेड हेयर स्टाइल
बालों में बाउंस कम हैं तो आप हेयर को सोबर रखते हुए प्लेन साइड ब्रेड बना सकती है। इसे बनाना भी ईजी है। पार्टी लुक के लिए इसे बीड्स या फिर पर्ल से सजाएं।
Image credits: insta
Hindi
ब्रेड हेयर स्टाइल विद फ्लावर
मिड पर ऐसी लेस ब्रेड हेयर स्टाइल आजकल खूब पसंद की जा रही है। खास बात है कि आप इसे सलवार-सूट के अलावा लहंगे संग भी पहना सकता है। एक्ट्रेस ने रेड फ्लावर ने लुक पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन हेयर ब्रेड हेयर स्टाइल
ब्रेड-बन से हटकर आप मिड हेयर पर इस तरह की ओपन हेयर चुन सकती हैं। जहां बालों को बांटते हुए दोनों साइड ब्रेड बनाकर पीछे से बालों को वेवी लुक दिया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
टियारा स्टाइल हेयर स्टाइल
आजकल टियारा ब्रेड बहुत ट्रेंड में है। आप बालों को अलग दिखाना चाही हैं तो इस तरह के हेयर चुनें। जहां फ्रंट से बालों में गुथ तो बैक साइट हेयर ओपन रखे गये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयर स्टाइल
कर्ल हेयर हमेशा महिलाओं के पसंद आते हैं। आप पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की हेयर स्टाइल चुन सकती है। ये बहुत लगती है इसलिए जूलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।