Hindi

ब्राइडल लहंगे की शान बढ़ाएं: घर पर बनाएं ट्रेंडी टैसल्स

Hindi

घर में बनाएं दुल्हन के लिए लहंगा टैसल्स

अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली और लहंगे के साथ आप लटकन लगाना चाहते हैं, तो घर में ही छोटी-छोटी चीजों से खूबसूरत टैसल्स बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहंगा हैंगिंग डिजाइन

ग्रीन कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह की ग्रीन बॉल्स लें या कपड़ा लेकर बॉल पर लगाएं। इसके साथ आप एक क्यूट सी साइकिल और रिक्शा जैसे हैंगिंग्स लटका सकते हैं और ऊपर बीड्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क हैंगिंग

आपके घर में भी इस तरह के छोटे-छोटे मिरर पड़े होंगे, तो आप उसके साथ डिफरेंट कलर के पॉम-पॉम लगाकर मिरर हैंगिंग लहंगे के लिए बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टी हैंगिंग

दुल्हन का लहंगा अगर बहुत हैवी है, तो आप उसके साथ इस तरह की गोटा पट्टी लेस लगाकर लटकन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुरानी बंगले से बनाएं लहंगा टैसल्स

अगर आपके पास पुरानी बैंगल्स पड़ी हुई है, तो उसके ऊपर आप मोतियों की लेस लगाकर बीच में कुछ बीड्स अटैच करें और पुरानी चूड़ी से इस तरह के लहंगे की लटकन बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल कलर बॉल हैंगिंग

अगर आपका लहंगा सिंपल सा है, तो आप उसके ऊपर इस तरह की ब्लू और पिंक कलर कपड़े की बॉल बनाएं। इसके ऊपर छोटे-छोटे मिरर्स को स्टिक करें और नीचे पॉम-पॉम लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी टैसल्स डिजाइन

ब्राइडल लहंगे पर हैवी टैसल्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप बड़ी सी चूड़ी या कड़े के साथ मोतियों और बीड्स वाला हैवी हैंगिंग बनाएं। बीच में कुछ आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स भी अटैच करें। 

Image credits: Pinterest

500 रु का सूट भी दिखेगा हजारी, बस बनायें ये 8 हेयर स्टाइल

स्कर्ट-सूट नहीं, मां की पुरानी साड़ियों से बनाएं होम डेकोर की ये चीजें

51 की उम्र में आएगी 21 वाली फीलिंग, बस Tisca Chopra की 9 साड़ी चुनें

5.3 इंच हाइट में भी पाएं Shraddha Kapoor सा Tall look, ऐसे पहनें लहंगा