ब्राइडल लहंगे की शान बढ़ाएं: घर पर बनाएं ट्रेंडी टैसल्स
Other Lifestyle Nov 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
घर में बनाएं दुल्हन के लिए लहंगा टैसल्स
अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली और लहंगे के साथ आप लटकन लगाना चाहते हैं, तो घर में ही छोटी-छोटी चीजों से खूबसूरत टैसल्स बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहंगा हैंगिंग डिजाइन
ग्रीन कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह की ग्रीन बॉल्स लें या कपड़ा लेकर बॉल पर लगाएं। इसके साथ आप एक क्यूट सी साइकिल और रिक्शा जैसे हैंगिंग्स लटका सकते हैं और ऊपर बीड्स लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क हैंगिंग
आपके घर में भी इस तरह के छोटे-छोटे मिरर पड़े होंगे, तो आप उसके साथ डिफरेंट कलर के पॉम-पॉम लगाकर मिरर हैंगिंग लहंगे के लिए बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटा पट्टी हैंगिंग
दुल्हन का लहंगा अगर बहुत हैवी है, तो आप उसके साथ इस तरह की गोटा पट्टी लेस लगाकर लटकन बना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पुरानी बंगले से बनाएं लहंगा टैसल्स
अगर आपके पास पुरानी बैंगल्स पड़ी हुई है, तो उसके ऊपर आप मोतियों की लेस लगाकर बीच में कुछ बीड्स अटैच करें और पुरानी चूड़ी से इस तरह के लहंगे की लटकन बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल कलर बॉल हैंगिंग
अगर आपका लहंगा सिंपल सा है, तो आप उसके ऊपर इस तरह की ब्लू और पिंक कलर कपड़े की बॉल बनाएं। इसके ऊपर छोटे-छोटे मिरर्स को स्टिक करें और नीचे पॉम-पॉम लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी टैसल्स डिजाइन
ब्राइडल लहंगे पर हैवी टैसल्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप बड़ी सी चूड़ी या कड़े के साथ मोतियों और बीड्स वाला हैवी हैंगिंग बनाएं। बीच में कुछ आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स भी अटैच करें।