अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली और लहंगे के साथ आप लटकन लगाना चाहते हैं, तो घर में ही छोटी-छोटी चीजों से खूबसूरत टैसल्स बना सकते हैं।
ग्रीन कलर के लहंगे के साथ आप इस तरह की ग्रीन बॉल्स लें या कपड़ा लेकर बॉल पर लगाएं। इसके साथ आप एक क्यूट सी साइकिल और रिक्शा जैसे हैंगिंग्स लटका सकते हैं और ऊपर बीड्स लगाएं।
आपके घर में भी इस तरह के छोटे-छोटे मिरर पड़े होंगे, तो आप उसके साथ डिफरेंट कलर के पॉम-पॉम लगाकर मिरर हैंगिंग लहंगे के लिए बना सकती हैं।
दुल्हन का लहंगा अगर बहुत हैवी है, तो आप उसके साथ इस तरह की गोटा पट्टी लेस लगाकर लटकन बना सकती हैं।
अगर आपके पास पुरानी बैंगल्स पड़ी हुई है, तो उसके ऊपर आप मोतियों की लेस लगाकर बीच में कुछ बीड्स अटैच करें और पुरानी चूड़ी से इस तरह के लहंगे की लटकन बनाएं।
अगर आपका लहंगा सिंपल सा है, तो आप उसके ऊपर इस तरह की ब्लू और पिंक कलर कपड़े की बॉल बनाएं। इसके ऊपर छोटे-छोटे मिरर्स को स्टिक करें और नीचे पॉम-पॉम लगाएं।
ब्राइडल लहंगे पर हैवी टैसल्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप बड़ी सी चूड़ी या कड़े के साथ मोतियों और बीड्स वाला हैवी हैंगिंग बनाएं। बीच में कुछ आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स भी अटैच करें।