लाल-पीला-काला...रंग के हिसाब से चुनें अपने होठों के लिए Lip Colour
Other Lifestyle Nov 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
लाल रंग पर ना लगाएं लाल लिपस्टिक
अगर आप रेड कलर की आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ कभी भी रेड कलर की लिपस्टिक ना लगाएं। इससे आपका लुक बहुत ज्यादा बोल्ड लग सकता है।
Image credits: social media
Hindi
रेड आउटफिट पर लगाएं ये लिप कलर
रेड आउटफिट के साथ आप ब्राउन, पीच या न्यूड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। इससे बहुत ही सटल और रॉयल लुक मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
पीले आउटफिट पर कैसी लिपस्टिक लगाएं
अगर आप येलो कलर की इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ ब्राउन कलर का लिप कलर बहुत ही अच्छा जाता है। आप ब्राउन बेस में न्यूड शेड भी चुन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक आउटफिट पर कौन सी लिपस्टिक लगाएं
ब्लैक आउटफिट के साथ चेरी न्यूड या फिर बोल्ड रेड लिपस्टिक बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है। खासकर रात के समय में ब्लैक आउटफिट के साथ आप इन लिप कलर को चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
न्यूट्रल शेड्स पर कैसी लिपस्टिक लगाएं
अगर आप व्हाइट, न्यूड या पेस्टल कलर्स की ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ चेरी रेड, ब्राउन और मोव कलर सबसे बेहतर लगता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू ड्रेस के साथ कैसी लिपस्टिक लगाएं
अगर आप ब्लू कलर की इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो उसके साथ सॉफ्ट पिंक या ब्लश पिंक कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है।
Image credits: social media
Hindi
पर्पल कलर के साथ कैसी लिपस्टिक लगाएं
पर्पल कलर की आउटफिट के साथ आप डीप चेरी, प्लम या मजेंटा कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेस्टल कलर पर कैसी लिपस्टिक लगाएं
पेस्टल कलर के आउटफिट पर लाइट कोरल या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक बहुत ही अच्छी लगती है। आप भी अपनी ड्रेस के रंग के अकॉर्डिंग इन कलर्स को चुनकर क्लासी लुक पा सकती हैं।