500 रु में ख्वाहिश होगी पूरी ! सोना छोड़ खरीदें Gold Plated Earrings
Other Lifestyle Nov 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड झुमकी डिजाइन
आज के जमाने में सोना बहुत महंगा है इसलिए इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है लेकिन आप गोल्ड प्लेटेड पर ऐसी झुमकी खरीद सकती हैं। ये 500-700रु में मिल जायेंगी तो सोने सी लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड झाले डिजाइन
पार्टी वियर इयररिंग्स चाहिए तो बारीक घुंघरू वाले ये गोल्ड ब्रास झाले पहन सकती है।कानों को हैवी लुक दिया है तो गले में पतला सा नेकलेस कैरी करें। ज्यादा जूलरी लुक ओवर कर देती है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड चांदबालियां
हाफ मून-लीव पर ये गोल्ड चांदबालियां न्यूली ब्राइड से लेकर मैरिड वुमन वियर कर सकती है। सोने में इसे बनावाना हजारों का खर्चा ला सकता हैं पर ड्यूप डिजाइन में अपनी ख्वाहिश पूरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड लोटस इयररिंग्स
लोटस जूलरी 2024 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। आप सेलिब्रिटी फैशन फॉलो करती हैं तो इस तरह की गोल्ड लोटस इयररिंग्स पहनें। ब्रास पैटर्न में आप इन्हें 500 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गजानन गोल्ड इयररिंग्स
टेंपल जूलरी पसंद हैं तो वॉर्डरोब में गजानन इयररिंग्स रखें। ये हुकप्स की तरह होते हैं। जहां नीचे की ओर ट्राइंगल शेप में टू लेयर घुंघरू जोड़े गये हैं। ये पार्टी में प्यारे लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट गोल्ड इयररिंग्स
फ्लोरल लीफ डिजाइन ये गोल्ड इयररिंग्स बहुत पसंद किये जा रहे हैं। स्टोन वर्क हैं तो इन्हें चुन सकती हैं। एमराल्ड-गोल्ड तो ये एक्सपेंसिव होगा हालांकि आप आर्टिफिशियल पैटर्न खरीदें।