Hindi

सासू मां पूछेंगी टेलर की दुकान, ससुराल में पहनें ऐसे यूनिक ब्लाउज

Hindi

टाई स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

ये ब्लाउज बहुत ज्यादा यूनिक है। जहां नूडल्स स्ट्रिप के बीच में टाई नुमा फैब्रिक जोड़ा गया है। आप ऐसा ब्लाउज ऑफिस के साथ पार्टी के लिए भी सिलवा सकती है। जो बहुत प्यारा लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

डीप नेक और बैकलेस पहनकर बोर हो गई हैं। बैक में हाफ बटर स्टाइल में ऐसा फ्लावर नोट वाला ब्लाउज सिलवाएं। ये प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस-कॉस ब्लाउज

बहुत सी महिलाएं रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती है। ऐसे में स्टाइलिश दिखने के लिए वह पैलर्स चौड़ाई पर क्रिस-क्रॉस डिजाइन चुनें। ये सोबर लुक के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन-पर्ल ब्लाउज

फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक गोल्डन कलर हमेशा चर्चा में रहता है। आप भी बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज चुनें। रेडीमेड 700-1000 रुपए में ये मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल-सीक्वेन ब्लाउज

स्लीवकट पर ये पर्ल सीक्वेन ब्लाउज बहुत प्यारा लग रहा है। आप इसे साड़ी के अलावा लहंगा संग भी पहन सकती है। बाजार में वी नेक पर इसकी डिजाइन और पैटर्न मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप ब्लाउज

2024 में क्रॉप टॉप ब्लाउज का खूब बोल बाला रहा। ऐसे में अगर आप भी कुछ यूनिक चाहती हैं तो ऐसा ब्लाउज सिलवाएं पर ध्यान रहे ये डिजाइन हैवी ब्रेस्ट पर नहीं खिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट स्टइल ये हार्ट शेप ब्लाउज आउटफिट में फ्यूनज लुक जोड़ देगा। जहां ब्लाउज में कटआउट दिल बनाया है। इसे मोतियों की मदद से सजाया गया है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image Credits: instagram