Hindi

भैया जी की फिसलेगी नजर, जब भाभी जी पहनेंगी नेहा पेंडसे सी 8 साड़ी

Hindi

पटोला प्रिंटसाड़ी

भाभी जी घर पर है सीरियल फेम नेहा ने पटोला साड़ी पहनी है। जो काफी सुंदर लग रहा है। मॉडन या फिर ट्रेडिशनल वाइब्स के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी

नेहा का स्काई ब्लू  सिल्क साड़ी लुक सॉफिस्टिकेटेड और एलिगेंट है। यह साड़ी डेट नाइट या कॉकटेल पार्टी के लिए बेहतरीन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी

नेहा की तरह क्लासिक लुक चाहिए तो आप ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी खरीद सकती हैं। साड़ी पर हल्का प्रिंट इसके लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

हल्के और पेस्टल फ्लोरल प्रिंट्स वाली साड़ी दिन के फंक्शंस के लिए परफेक्ट है। नेहा की फ्लोरल साड़ी स्टाइल सादगी और सुंदरता का उदाहरण है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक कांजीवरम साड़ी

पारंपरिक कांजीवरम साड़ी, जिसे नेहा अक्सर त्योहारों या शादी के फंक्शन में पहनती हैं। इसे गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो और ग्रीन हैंडलूम साड़ी

इस तरह की साड़ी नेहा की फेमिनिन और प्लेफुल पर्सनैलिटी को दर्शाती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स या स्लीवलेस दोनों ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा पेंडसे स्टाइल टिप्स

साड़ी की मांग के अनुसार ब्लाउज पहनें। जैसे डीप नेक, स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स। चोकर्स, झुमके, और ब्रेसलेट्स को उनकी साड़ी के साथ सिंक करें। 

Image credits: Instagram

1K में पाएं परी वाला हुस्न, पहनें हिना खान सी 8 चमकने वाली साड़ी

शॉर्ट हाइट के लिए परफेक्ट Monalisa का हाई-थाई स्लिट स्कर्ट, ट्राय करें

HD VS Airbrush Makeup, किस लुक में है परफेक्ट फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग

सोने की महंगाई छोड़िए, सस्ते में एंटीक रजवाड़ी बैंगल से पाएं शाही ठाठ!