Hindi

1K में पाएं परी वाला हुस्न, पहनें हिना खान सी 8 चमकने वाली साड़ी

Hindi

ब्लू टोन प्लेटेड साड़ी

ब्लू टोन प्लेटेड शिमरी साड़ी हर स्किन टोन पर फबती है। इसे सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉपर शिमरी साड़ी

मेटालिक कॉपर शिमरी साड़ी आपको हर पार्टी की स्टार बना सकती हैं। हाफ स्लीव्स या फिर स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ जोड़कर पहन सकती हैं। आप हिना खान के इस लुक को रिक्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड रेड ग्लॉसी साड़ी

ब्लैक पर रेड प्रिंट की ग्लॉसी साड़ी काफी खूबसूरत लगता है। एलीगेंट लुक के लिए आप हिना खान के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सितारों से सजी नेट की साड़ी

लाइट ब्लू कलर के नेट की साड़ी पर सितारों का काम काफी सुंदर लग रहा है। नाइट पार्टी या वेडिंग सीजन में आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मेटालिक पर्पल शिमरी साड़ी

वैसे तो यह टिशू साड़ी है, लेकिन काफी ग्लॉसी है। मेटालिक पर्पल शिमरी साड़ी आपको ऑनलाइन साइट पर 1 हजार रुपए के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी

व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी में हिना खान कयामत लग रही हैं। साड़ी पर सितारों का काम किया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑनलाइन या फिर इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

अपने लोकल बाजार, जैसे सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, लाजपत नगर (दिल्ली) या बांद्रा (मुंबई), से स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली साड़ियां मिल सकती हैं।ऑनलाइन भी आप खोज सकती हैं।

Image credits: Hina Khan/instagram

शॉर्ट हाइट के लिए परफेक्ट Monalisa का हाई-थाई स्लिट स्कर्ट, ट्राय करें

HD VS Airbrush Makeup, किस लुक में है परफेक्ट फिनिश और लॉन्ग लास्टिंग

सोने की महंगाई छोड़िए, सस्ते में एंटीक रजवाड़ी बैंगल से पाएं शाही ठाठ!

लाल-गुलाबी नहीं, इस रंग से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी और बीवी दोनों!