Hindi

हाथों से छलकेगी रईसी, चूड़ियों संग मीनाकारी कंगन का जादू

Hindi

लेटेस्ट मीनाकारी कंगन

प्लेन चूड़ियों के बीच में इस तरीके का उभार डिजाइन वाला मीनाकारी कड़ा आपके हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगा। यह आपको ऑनलाइन आसानी से हजार रुपए में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू मीनाकारी कंगन डिजाइन

आप प्लेन चूड़ियों के बीच कंगन की तलाश कर रही हैं, तो आप मीनाकारी जड़ाऊ वर्क किया हुआ इस तरीके का ब्लू और रेड कंगन पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी वर्क मीनाकारी कंगन

गोल्ड बेस में मोती और रूबी का काम किया हुआ इस तरीके का चौड़ा कंगन भी आप वेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी मीनाकारी कंगन डिजाइन

मीनाकारी कंगन में बहुत खूबसूरत नक्काशी और अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपनी साड़ी से कंट्रास्ट या मैचिंग में मीनाकारी कंगन चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी कुंदन मीनाकारी कंगन

रूबी और कुंदन के बड़े से स्टोन लगा हुआ मीनाकारी वर्क से जड़ा हुआ कंगन भी आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा और आपको एकदम रईस लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू मीनाकारी कंगन डिजाइन

गोल्ड बेस में ब्लू कलर से मीनाकारी जड़ाऊ वर्क किया हुआ कंगन भी आपकी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। जिसमें फ्लावर डिजाइन और ऊपर मोती भी दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर मीनाकारी कंगन डिजाइन

आप बिना चूड़ी के अगर कंगन पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का एक बड़ा सा कड़ा ले सकती हैं। जिसमें मल्टी कलर मीनाकारी वर्क किया हुआ है और आगे मोती और ग्रीन स्टोन का वर्क है।

Image credits: Pinterest

घर से आती है Pet की बदबू, तो इन 6 ईजी स्टेप से महकाएं हर कोना

रश्मिका मंदाना जैसी 8 प्लेन साड़ी, ₹500 में पाएं श्रीवल्ली वाला स्वैग!

भैया जी की फिसलेगी नजर, जब भाभी जी पहनेंगी नेहा पेंडसे सी 8 साड़ी

1K में पाएं परी वाला हुस्न, पहनें हिना खान सी 8 चमकने वाली साड़ी