प्लेन चूड़ियों के बीच में इस तरीके का उभार डिजाइन वाला मीनाकारी कड़ा आपके हाथों में बहुत खूबसूरत लगेगा। यह आपको ऑनलाइन आसानी से हजार रुपए में मिल जाएगा।
आप प्लेन चूड़ियों के बीच कंगन की तलाश कर रही हैं, तो आप मीनाकारी जड़ाऊ वर्क किया हुआ इस तरीके का ब्लू और रेड कंगन पहन सकती हैं।
गोल्ड बेस में मोती और रूबी का काम किया हुआ इस तरीके का चौड़ा कंगन भी आप वेयर कर सकती हैं।
मीनाकारी कंगन में बहुत खूबसूरत नक्काशी और अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। आप अपनी साड़ी से कंट्रास्ट या मैचिंग में मीनाकारी कंगन चुन सकती हैं।
रूबी और कुंदन के बड़े से स्टोन लगा हुआ मीनाकारी वर्क से जड़ा हुआ कंगन भी आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देगा और आपको एकदम रईस लुक देगा।
गोल्ड बेस में ब्लू कलर से मीनाकारी जड़ाऊ वर्क किया हुआ कंगन भी आपकी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। जिसमें फ्लावर डिजाइन और ऊपर मोती भी दिए हुए हैं।
आप बिना चूड़ी के अगर कंगन पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का एक बड़ा सा कड़ा ले सकती हैं। जिसमें मल्टी कलर मीनाकारी वर्क किया हुआ है और आगे मोती और ग्रीन स्टोन का वर्क है।