इन दिनों इस तरह के बोल्ड डबल स्ट्रैप फुल स्लीव ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। ये सिल्क साड़ियों के साथ बहुत ही एलिगेंट लगती हैं। सादा साड़ी के साथ ऐसे डिजाइंस कमाल लगेंगे।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
डीप वीनेक प्लेन ब्लाउज
अगर आप भी अपनी हैवी साड़ी के साथ एक ऐसा ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं जो एवरग्रीन ट्रेंड हो तो यह पैटर्न अच्छा ऑप्शन है। डीप वीनेक प्लेन ब्लाउज हमेशा स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
प्रिंटेड बैलून स्लीव ब्लाउज
सिंपल प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल के साथ कैरी करने की अदा हिमांशी से सीखी जा सकती है। इस लुक में उन्होंने प्रिंटेड बैलून स्लीव ब्लाउज को स्टाइलिश तरीके से वियर किया है।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
स्क्वायर नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज
अगर आप भी ब्लाउज का एक ऐसा सिंपल और खूबसूरत पैटर्न तलाश रही हैं जो कंफर्टेबल भी हो और खूबसूरत भी तो हिमांशी का ये स्क्वायर नेक थ्रेड वर्क ब्लाउज लुक परफेक्ट च्वाइस रहेगा।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
हेक्सागॉन नेक बनारसी ब्लाउज
फुल सपोर्ट के साथ आप बनारसी साड़ी के संग ऐसा स्टाइलिश हेक्सागॉन नेक बनारसी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे नेक भी अलग पैटर्न की वजह से कमाल लगते हैं।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
ब्रॉड नेक कट स्लीव ब्लाउज
एंब्रायडरी और बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्रॉड नेक कट स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे आप सिल्क या साटन फैब्रिक से बनवाएंगी तो कमाल की लगेंगी।
Image credits: Himanshi Khurana/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक वेलवेट ब्लाउज
ट्रेडिशनल साड़ी में गॉर्जियस लुक चाहिए तो हिमांशी से इंस्पिरेशन लें। उन्होंने अपनी शिफॉन साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेक वेलवेट ब्लाउज वियर किया है। यह ब्लाउज पैटर्न काफी बेस्ट रहेगा।