बलखाते बालों से दिखाएं अदाएं! शाइन और वॉल्यूम के लिए अपनाएं 7 Tips
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पतले और सूखे बालों के
अगर आपके बाल पतले और सूखे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रख आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। जानिए बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी मॉस्चराइजिंग प्रोडक्ट से बचें
आपको बालों में हैवी मॉस्चराइजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वरना आपके बाल काफी चिकने हो जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट
बालों को डीप कंडीशन करने के लिए प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप हफ्ते में एक बार या जब जरूरत हो तब जड़ों को मजबूत बनाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नैचुरल ब्रिसल ब्रश
बालों को कॉम्ब करने के लिए नैचुरल ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं और आसानी से कॉम्ब हो जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
शॉर्ट बॉब हेयर कट
अगर आपके बाल पतले हैं तो शॉर्ट बॉब हेयर कट करा कर भी आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। इससे आपको बेहतरीन हैवी हेयर वॉल्यूम मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हेयर करें हाईलाइट्स
पतले बालों में अधिक वॉल्यूम के लिए उन्हें हाईलाइट्स भी कर सकती हैं। बालों को पोषण देने के साथ समय-समय पर बालों का लुक अपग्रेड भी करें।