अगर आपके बाल पतले और सूखे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रख आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। जानिए बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपको बालों में हैवी मॉस्चराइजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वरना आपके बाल काफी चिकने हो जाएंगे।
बालों को डीप कंडीशन करने के लिए प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप हफ्ते में एक बार या जब जरूरत हो तब जड़ों को मजबूत बनाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।
बालों को कॉम्ब करने के लिए नैचुरल ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं और आसानी से कॉम्ब हो जाएंगे।
अगर आपके बाल पतले हैं तो शॉर्ट बॉब हेयर कट करा कर भी आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। इससे आपको बेहतरीन हैवी हेयर वॉल्यूम मिलेगा।
पतले बालों में अधिक वॉल्यूम के लिए उन्हें हाईलाइट्स भी कर सकती हैं। बालों को पोषण देने के साथ समय-समय पर बालों का लुक अपग्रेड भी करें।