Hindi

बलखाते बालों से दिखाएं अदाएं! शाइन और वॉल्यूम के लिए अपनाएं 7 Tips

Hindi

पतले और सूखे बालों के

अगर आपके बाल पतले और सूखे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रख आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। जानिए बालों की वॉल्यूम बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी मॉस्चराइजिंग प्रोडक्ट से बचें

आपको बालों में हैवी मॉस्चराइजिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वरना आपके बाल काफी चिकने हो जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट

बालों को डीप कंडीशन करने के लिए प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप हफ्ते में एक बार या जब जरूरत हो तब जड़ों को मजबूत बनाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नैचुरल ब्रिसल ब्रश

बालों को कॉम्ब करने के लिए नैचुरल ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल टूटेंगे नहीं और आसानी से कॉम्ब हो जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट बॉब हेयर कट

अगर आपके बाल पतले हैं तो शॉर्ट बॉब हेयर कट करा कर भी आप बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं। इससे आपको बेहतरीन हैवी हेयर वॉल्यूम मिलेगा।  

Image credits: pinterest
Hindi

हेयर करें हाईलाइट्स

पतले बालों में अधिक वॉल्यूम के लिए उन्हें हाईलाइट्स भी कर सकती हैं। बालों  को पोषण देने के साथ समय-समय पर बालों का लुक अपग्रेड भी करें। 

Image credits: pinterest

5.7 इंच में नहीं लगेंगी ताड़ का झाड़, लंबी लेडी पहनें Kriti से लहंगे

जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित की 8 सिल्क साड़ी, महारानियों वाला दिखेगा ठाठ

हाथों से छलकेगी रईसी, चूड़ियों संग मीनाकारी कंगन का जादू

घर से आती है Pet की बदबू, तो इन 6 ईजी स्टेप से महकाएं हर कोना