Hindi

अलग से दिखेंगे जलवे, जब पहनकर निकलेंगी राशि खन्ना जैसे Earrings

Hindi

पोल्की इयररिंग्स

प्रिंटेड साड़ी के साथ मिनिमल लुक कैरी करते हुए राशि खन्ना ने पोल्की इयररिंग्स पहने हैं। ये टू लेयर में हैं। अगर आप भी ज्यादा हैवी जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

ड्रॉप इयररिंग्स

मोरपंख स्टाइल में बनें ये ड्रॉप इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देगी। ये साड़ी-सूट दोनों के साथ वियर किये जा सकती है। बाजार में 200 रुपए से मिलता-जुलता डिजाइन खरीदें।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

सोने की झुमकी

वन स्ट्रिप सलवार सूट के साथ राशि ने फ्यूजन जोड़ते हुए सोने की झुमकी पहनी है। जिसमें मोतियों का काम है। आजकल पर्ल वर्क ट्रेंड में है, आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

गोल्डन झुमका

जूलरी हमेशा आउटफिट के हिसाब से पहननी चाहिए। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज वियर किया है तो इयररिंग्स मिनिनल रखे हैं। गोल्ड का बजट नहीं है तो ब्रास में आप इसे झुमके चुन सकती हैं।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

गोल्ड डैंगलर इयररिंग्स

डैंगलर इयररिंग्स यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन सभी पर खिलती है। आप भी झुमकों से हटकर लुक चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। स्टोन, जरी और मोती वर्क पर इसकी हजारों डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

कुंदन झुमका इयररिंग्स

शादी-पार्टी में हैवी झुमके पहनने की बजाय आप चेन वाले कुंदन झुमके चुनें। ये बहुत प्यारे लगते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300 रुपए में इसकी बढ़िया डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: instagram-raashi khanna
Hindi

सिल्वर इयररिंग्स

साड़ी के साथ झुमकों-स्टड से हटकर हैगिंग सिल्वर इयररिंग्स पहन सकती हैं। ये एस्थेटिक लुक के लिए परफेक्ट है। अगर इसे वियर कर रही हैं तो गले की जूलरी बिल्कुल हल्की रखें।

Image credits: instagram-raashi khanna

बलखाते बालों से दिखाएं अदाएं! शाइन और वॉल्यूम के लिए अपनाएं 7 Tips

5.7 इंच में नहीं लगेंगी ताड़ का झाड़, लंबी लेडी पहनें Kriti से लहंगे

जब पहनेंगी माधुरी दीक्षित की 8 सिल्क साड़ी, महारानियों वाला दिखेगा ठाठ

हाथों से छलकेगी रईसी, चूड़ियों संग मीनाकारी कंगन का जादू