Hindi

फ्रिज में रख दें ये 5 चीजें, दूर होगा बदबू का नाम-ओ-निशान

Hindi

फ्रिज में से क्यों आती है बदबू

फ्रिज में से बदबू आना एक आम समस्या है। आमतौर पर पुराना खाना पड़े रहने से और फ्रिज में बैक्टीरिया बढ़ने से इसमें बदबू बढ़ जाती है, तो इसे कैसे कम करें आइए जानें-

Image credits: Freepik
Hindi

कटोरी में रखें बेकिंग सोडा

फ्रिज को साफ रखने के लिए और इसकी बदबू को हटाने के लिए एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा भरकर फ्रिज में रखें। ये बदबू को सोख लेता है और फ्रिज को ताजा बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू और संतरे के छिलके

आपके फ्रिज में से बहुत अजीब सी बदबू आ रही है, तो आप नींबू और संतरे के छिलके को फ्रिज में रख दें। यह फ्रिज में ताजगी और खुशबू लाता है। लेकिन इन छिलकों को तीन-चार दिन में बदलते रहें।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉफी पाउडर

एक कटोरी में कॉफी पाउडर भरकर फ्रिज में रखने से भी फ्रिज की गंदी बदबू दूर हो जाती है और फ्रिज में एक फ्रेश स्मेल आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल

एक्टिवेटेड चारकोल भी फ्रिज की बदबू को सोख लेता है। आप एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल का छोटा सा टुकड़ा रख दें और देखें कि कैसे सारी बदबू दूर हो जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पुराने अखबार का करें इस्तेमाल

फ्रिज को साफ रखने के लिए और इसकी बदबू से बचने के लिए पुराने अखबार को मोड़कर फ्रिज की ट्रे में रखें। यह नमी और गंध को सोखने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें फ्रिज की सफाई

अगर आपके फ्रिज में से बहुत गंदी बदबू आ रही है, तो आप सिरका और पानी का बराबर मात्रा में घोल बनाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें और कपड़े से फ्रिज की सफाई करें।

Image credits: Freepik

रजवाड़ी VS पोल्की बैंगल, स्टाइल-कीमत में कौन देगा क्लासी लुक? जानें

Indian-Western दोनों की बढ़ेगी शान, ट्राई करें श्रीवल्ली के हेयरस्टाइल

कॉकटेल पार्टी में आप पर ठहर जाएंगी नजरें, तन पर सजाएं 8 मेटैलिक ड्रेस

कर्ल बालों और कम हाइट में लगेंगी मस्तानी! चुनें Mithila सी 7 Saree