आप मेहंदी के लिए किसी आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो लाइट ग्रीन की जगह इस बार डार्क ग्रीन या बॉटल ग्रीन कलर चुनें। जैसे कृति सेनन ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लहंगा कैरी किया है।
मेहंदी के फंक्शन में आप डार्क ग्रीन बेस में स्टोन और सिल्वर जरी वर्क किया हुआ हैवी फ्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर करें।
गोरी-चिट्टी लड़कियों पर निक्की तंबोली सा शिमर फैब्रिक का इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें एक हाई थाई स्लिट दिया हुआ है और इसे स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है।
मेहंदी में आप बॉटल ग्रीन कलर का प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें बेल्ट के पास थोड़ा सा वर्क दिया हुआ है। इसके साथ ग्रीन और सिल्वर कलर का ब्लाउज पहने और बॉर्डर वाली चुन्नी डालें।
डार्क ग्रीन बेस में आप पिंक और पीच कलर के फ्लावर प्रिंट डिजाइन वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में पिंक कलर की ही चुन्नी पेयर करें और फ्लावर ज्वेलरी पहनें।
जाह्नवी कपूर के जैसी कर्वी फिगरम गर्ल्स शिमर फैब्रिक में फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ चौड़े स्ट्राइप वाला कट आउट डिजाइन का ब्लाउज पहनें।
मेहंदी या रिसेप्शन के फंक्शन में इस तरीके का सीक्वेंस वाला हैवी लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप इसके साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर करें और नेट की डार्क ग्रीन चुन्नी हाथों में रेप करें।