Hindi

मेहंदी सा खिलेगा ग्रीन लहंगा, गोरी-चिट्टी कुड़ी पहनकर करें फ्लॉन्ट

Hindi

मेहंदी फंक्शन में पहनें डार्क ग्रीन लहंगा

आप मेहंदी के लिए किसी आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो लाइट ग्रीन की जगह इस बार डार्क ग्रीन या बॉटल ग्रीन कलर चुनें। जैसे कृति सेनन ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लहंगा कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

डार्क ग्रीन और सिल्वर जरी लहंगा

मेहंदी के फंक्शन में आप डार्क ग्रीन बेस में स्टोन और सिल्वर जरी वर्क किया हुआ हैवी फ्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल डार्क ग्रीन लहंगा

गोरी-चिट्टी लड़कियों पर निक्की तंबोली सा शिमर फैब्रिक का इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें एक हाई थाई स्लिट दिया हुआ है और इसे स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन डार्क ग्रीन लहंगा विथ हैवी ब्लाउज

मेहंदी में आप बॉटल ग्रीन कलर का प्लेन लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें बेल्ट के पास थोड़ा सा वर्क दिया हुआ है। इसके साथ ग्रीन और सिल्वर कलर का ब्लाउज पहने और बॉर्डर वाली चुन्नी डालें।

Image credits: social media
Hindi

डार्क ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

डार्क ग्रीन बेस में आप पिंक और पीच कलर के फ्लावर प्रिंट डिजाइन वाला लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में पिंक कलर की ही चुन्नी पेयर करें और फ्लावर ज्वेलरी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

डार्क ग्रीन फिश कट लहंगा

जाह्नवी कपूर के जैसी कर्वी फिगरम गर्ल्स शिमर फैब्रिक में फिश कट स्टाइल का लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ चौड़े स्ट्राइप वाला कट आउट डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेंस डार्क ग्रीन लहंगा

मेहंदी या रिसेप्शन के फंक्शन में इस तरीके का सीक्वेंस वाला हैवी लहंगा बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप इसके साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर करें और नेट की डार्क ग्रीन चुन्नी हाथों में रेप करें।

Image credits: social media

Half Moon Bralette का नया ट्रेंड, पहनकर बन लगेंगी पार्टी की जान-शान

लैब ग्रोन VS रियल डायमंड में क्या अंतर? कौनसी जूलरी है सस्ती+सुंदर!

फ्रिज में रख दें ये 5 चीजें, दूर होगा बदबू का नाम-ओ-निशान

रजवाड़ी VS पोल्की बैंगल, स्टाइल-कीमत में कौन देगा क्लासी लुक? जानें