Hindi

साड़ी हल्की हो या भारी, 7 Stripe Blouse में दिखेंगी सुंदर नारी

Hindi

सीक्वेन एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल स्ट्राइप्ड ब्लाउज का चलन खूब बढ़ गया है। आप हैवी सीक्वेन साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क के स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहन खिल सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी संग स्ट्राइप्ड ब्लाउज

आप हल्की या प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी गोटापट्टी से सजे ब्लाउज पहन सकते हैं। ब्लाउज का वी नेक डिजाइन नई बहू वाले लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन स्ट्राइप्ड ब्लाउज

क्रीम कलर की साड़ी को खास बनाने के लिए आप कंट्रास्ट कलर के खास गोल्डन ब्लाउज पेयर करके देखें। ऐसे ब्लाउज में गोल्डन जरी वर्क खास लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज

गोटापट्टी की सिल्क या फिर टिशू सिल्क साड़ियों के साथ स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो फुल स्लीव स्ट्राइप्ड ब्लाउज पहन कहर ढा सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बोटनेक ब्लाउज भी लगेंगे खूब प्यारे

अगर आपको जरी वर्क या सीक्वेन वर्क नहीं चाहिए तो बोटनेक ब्लाउज भी आप पर खूब प्यारे लगेंगे। सिल्क की साड़ियों में आप ऐसे रेडीमेड ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ स्ट्राइप्ड ब्लाउज

सिल्क की एंब्रॉयडरी जरी वर्क साड़ियों के साथ मल्टीकलर स्ट्राइप्ड ब्लाउज ट्राई करके देखिए। आपका सिंपल लुक भी खूब निखर जाएगा।

Image credits: our own

इस वेडिंग सीजन फॉलो करें 7 Trends, दुल्हन को भी स्टाइल में देंगी मात

Aishwarya Rai सी दिखेंगी मॉडर्न, साड़ी-लहंगा पर पहनें Velvet Jacket

मेहंदी सा खिलेगा ग्रीन लहंगा, गोरी-चिट्टी कुड़ी पहनकर करें फ्लॉन्ट

Half Moon Bralette का नया ट्रेंड, पहनकर बन लगेंगी पार्टी की जान-शान