ऑफिस में पोनी टेल बनाकर बोर चुकी हैं तो क्यों ना कुछ नया ट्राई किया जाये। आज हम आपके लिए सूट-साड़ी के अलावा कैजुअल वियर के साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे।
मीडियम-शॉर्ट हेयर पर इस तरह की हाफ ब्रेड प्यारी लगेगी। आप मिडी या फिर शॉर्ट ड्रेस संग इसे बनाएं. सबसे बालों को मिड में बांटकर ब्रेड बन फिर पीछे से छोटा बन कर बालों को वेवी लुक दें।
साड़ी हो या फिर जींस कैजुअल लुक के लिए मैसी बन अच्छा ऑप्शन है। आप बालों को लाइट कंघी कर जूड़ा बनाये,फिर इसे थोड़ा सा स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहें तो क्लेचर लगा सकती हैं।
विंटर में स्वेटर-कार्डिगन और शॉल के साथ हेयरबैंड हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। जहां बालों में बैंड लगाते हुए पीछे बालों को टिक किया गया है। ये बार्बी लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
स्लीक हेयर हटकर आप इस तरह की चेन पोनी बना सकती हैं, हालांकि ये हेयर स्टाइल लॉन्ग हेयर पर खिलती है। आस ऑफिस में ज्यादातर सूट पहनती हैं तो इसे ट्राई करें।
बॉलो को बाउंसी लुक देते हुए वेवी हेयर हर आउटफिट के साथ खिलती है। आपके बाल छोटे हैं और ज्यादा वॉल्यूम नहीं है तो डस्ट पाउडर संग इसे चुन सकती हैं।
सोबर ब्रेड से हटकर आप बबल ब्रेड बना सकती है। जहां बालों को ऊपर से राउंड करते हुए ब्रेड बनाई गई है। ये आप टॉप और लहंगा के साथ बना सकती हैं।