स्टाइल+स्टेटमेंट का डबल तड़का ! ऑफिस के लिए चुनें 8 यूनिक हेयर स्टाइल
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
सिंपल ऑफिस हेयर स्टाइल
ऑफिस में पोनी टेल बनाकर बोर चुकी हैं तो क्यों ना कुछ नया ट्राई किया जाये। आज हम आपके लिए सूट-साड़ी के अलावा कैजुअल वियर के साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ ब्रेड हेयर स्टाइल
मीडियम-शॉर्ट हेयर पर इस तरह की हाफ ब्रेड प्यारी लगेगी। आप मिडी या फिर शॉर्ट ड्रेस संग इसे बनाएं. सबसे बालों को मिड में बांटकर ब्रेड बन फिर पीछे से छोटा बन कर बालों को वेवी लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैसी बन हेयर स्टाइल
साड़ी हो या फिर जींस कैजुअल लुक के लिए मैसी बन अच्छा ऑप्शन है। आप बालों को लाइट कंघी कर जूड़ा बनाये,फिर इसे थोड़ा सा स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहें तो क्लेचर लगा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैयरबैंड हेयर स्टाइल
विंटर में स्वेटर-कार्डिगन और शॉल के साथ हेयरबैंड हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। जहां बालों में बैंड लगाते हुए पीछे बालों को टिक किया गया है। ये बार्बी लुक देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन पोनी टेल हेयर स्टाइल
स्लीक हेयर हटकर आप इस तरह की चेन पोनी बना सकती हैं, हालांकि ये हेयर स्टाइल लॉन्ग हेयर पर खिलती है। आस ऑफिस में ज्यादातर सूट पहनती हैं तो इसे ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
बॉलो को बाउंसी लुक देते हुए वेवी हेयर हर आउटफिट के साथ खिलती है। आपके बाल छोटे हैं और ज्यादा वॉल्यूम नहीं है तो डस्ट पाउडर संग इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल स्लीक ब्रेड हेयर स्टाइल
सोबर ब्रेड से हटकर आप बबल ब्रेड बना सकती है। जहां बालों को ऊपर से राउंड करते हुए ब्रेड बनाई गई है। ये आप टॉप और लहंगा के साथ बना सकती हैं।