ठंड में सर्दी के साथ फैशन बकरार रखना महिलाओं के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है। ऐसे में आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लेटेस्ट टर्टल नेक ब्लाउज जरूर ट्राई करें।
हैंडलूम साड़ी के साथ आप हैवी सिल्क-टर्टल नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लगती है। वहीं,इन डिजाइन्स के साथ हमेशा जूलरी एवॉइड करनी चाहिए।
विंटर वेडिंग में बिल्कुल हाई-फाई लगना है तो वी नेक छोड़ ऐसा हैवी एंब्रॉयडरी टर्टल नेक ब्लाउज पहनें। वेडिंग लुक थोड़ा हैवी होना चाहिए इसलिए जूलरी की जगह हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
साटिन बॉडीकॉन टर्टल नेक ब्लाउज शानदार लुक देता है। अगर आप फंक्शन-ऑफिस में क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस चुनें। ये प्लेन और जॉर्जट दोनों साड़ी संग गॉर्जियस लगेगा।
सिल्क साड़ी हो या फिर बनारसी ब्लैक टर्टल नेक ब्लाउज हर किसी के साथ टीमअप किया जा सकता है। आप टेलर भैया से डिजाइन सिलवाएं के अलावा रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी को मिनिमल रखते हुए अदिति राव ने बलून स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस ने डबल नेकलेस कैरी किया है हालांकि आप जूलरी न पहने तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।
नेट साड़ी संग प्लेन टर्टल नेक ब्लाउज वियर किया है। आप भी सर्दियों के लिए ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। ये बेंज, डार्क और कंट्रास्ट तीनों पैटर्न की साड़ियों संग जमेगा।
गला बंदा से दिक्कत होती है तो आप कॉलर स्टाइल टर्टल नेक ब्लाउज सिलवा सकती है। ये बॉडीलुक देता है। आप इसे स्ट्रिप्ड या फिर टाइगर प्रिंट साड़ी संग वियर करें।