Hindi

गरमाहट+ग्लैमर का संगम, Turtle Neck Blouse से ठंड में दिखें स्टाइलिश !

Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

ठंड में सर्दी के साथ फैशन बकरार रखना महिलाओं के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है। ऐसे में आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लेटेस्ट टर्टल नेक ब्लाउज जरूर ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट टर्टल नेक ब्लाउज

हैंडलूम साड़ी के साथ आप हैवी सिल्क-टर्टल नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लगती है। वहीं,इन डिजाइन्स के साथ हमेशा जूलरी एवॉइड करनी चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी टर्टल नेक ब्लाउज

विंटर वेडिंग में बिल्कुल हाई-फाई लगना है तो वी नेक छोड़ ऐसा हैवी एंब्रॉयडरी टर्टल नेक ब्लाउज पहनें। वेडिंग लुक थोड़ा हैवी होना चाहिए इसलिए जूलरी की जगह हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन टर्टल नेक ब्लाउज

साटिन बॉडीकॉन टर्टल नेक ब्लाउज शानदार लुक देता है। अगर आप फंक्शन-ऑफिस में क्लासी दिखना चाहती हैं तो इस चुनें। ये प्लेन और जॉर्जट दोनों साड़ी संग गॉर्जियस लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक टर्टल नेक ब्लाउज

सिल्क साड़ी हो या फिर बनारसी ब्लैक टर्टल नेक ब्लाउज हर किसी के साथ टीमअप किया जा सकता है। आप टेलर भैया से डिजाइन सिलवाएं के अलावा रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बलून स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी को मिनिमल रखते हुए अदिति राव ने बलून स्लीव टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस ने डबल नेकलेस कैरी किया है हालांकि आप जूलरी न पहने तो ज्यादा बढ़िया रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन टर्टल नेक ब्लाउज

नेट साड़ी संग प्लेन टर्टल नेक ब्लाउज वियर किया है। आप भी सर्दियों के लिए ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। ये बेंज, डार्क और कंट्रास्ट तीनों पैटर्न की साड़ियों संग जमेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर टर्टल नेक ब्लाउज

गला बंदा से दिक्कत होती है तो आप कॉलर स्टाइल टर्टल नेक ब्लाउज सिलवा सकती है। ये बॉडीलुक देता है। आप इसे स्ट्रिप्ड या फिर टाइगर प्रिंट साड़ी संग वियर करें।

Image credits: instagram

घर की तरक्की के खुलेंगे द्वार, बेटियों के मां लक्ष्मी पर रखें 16 नाम

बन्नो फीकी और भाभी लगेगी तीखी! देवर की शादी में पहनें Banarasi Blouse

सुराही सी गले पर खूब भायेगी, 7 हैवी नेकलेस डिजाइन

स्टाइल+स्टेटमेंट का डबल तड़का ! ऑफिस के लिए चुनें 8 यूनिक हेयर स्टाइल