60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा
Other Lifestyle Nov 29 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा सिल्क गोटा पट्टी शरारा
गोटा पट्टी वाले ऐसे ऑर्गेंजा शरारा सूट रॉयल लुक देने का काम करते हैं। अगर आप भी संगीत फंक्शन में रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का गोटा पट्टी सिल्क सूट का चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी सिल्क गोटा पट्टी शरारा
इस तरह का सूट बनारसी सिल्क गोटा पट्टी शरारा 2,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। चाहें तो दर्जी की मदद से भी ऐसे स्टाइलिश सूट सिलवाकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
टिशू सिल्क गोटा पट्टी शरारा
इन दिनों इस तरह के टिशू सिल्क गोटा पट्टी शरारा सेट भी काफी ट्रेंड में है। इस तरह का सूट आप संगीत या शादी नाइट में पहन सकती हैं और इन्हें आप कई सारे कलर आप्शन में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क गोटा पट्टी शरारा
इस तरह के नियॉन कलर वाले सिल्क गोटा पट्टी शरारा में आपका लुक रॉयल नजर आएगा तो वहीं आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस सूट को 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी शरारा
अगर आप भीड़ से अलग बिल्कुल ट्रेडिशनल नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का बंधेज प्रिंट गोटा पट्टी शरारा भी वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट पहनने पर बहुत ही रॉयल फील देते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट कलर गोटा पट्टी शरारा
इस तरह का फ्लोरल एंब्रायडरी वाला कंट्रास्ट कलर गोटा पट्टी शरारा सूट भी शादी व संगीत फंक्शन में वियर करने के लिए बेस्ट है। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉकेड सिल्क गोटा पट्टी शरारा
इस तरह का ब्रॉकेड सिल्क गोटा पट्टी शरारा आप बाजार या ऑनलाइन 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट रहेगा।