एक्ट्रेस कैटरीना सिल्क के प्लेन सूट में स्पॉट हुईं जिसमे वो बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। सूट की नेकलाइन में गोल्ड जरी वर्क किया गया था।
आप प्लेन सूट चुनने जा रही हैं तो यू शेप नेकलाइन में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क चुनें। धागे के साथ ही नेकलाइन में स स्टोन वर्क खूबसूरत लगते हैं।
लॉन्ग जरी वर्क पिंक सूट के नेकलाइन में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप ऐसे लॉन्ग सूट के साथ पैंट पहन सकती है।
हॉल्टर नेकलाइन प्लेन सूट के नेकलाइन में सीक्वेन वर्क किया गया है। शॉर्ट सूट के साथ सलवार एस्थेटिक लुक दे रहा है।
ब्लू कलर के सूट में एक नहीं बल्कि 2 नेकलाइन का इस्तेमाल किया गया है। ब्लू कलर के साथ सिल्वर जरी देखने में रॉयल लुक दे रही है।
पीच कलर के सूट में मिरर वर्क नेकलाइन वाले सूट आप किसी भी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। सूट के साथ दुपट्टे में भी मिरर वर्क चुनें।
Laughing Buddha VS Kuber Dev घर में लाफिंग बुद्धा क्यों न रखें?
50 में भी फिदा होंगे पिया, पहनें गौरी खान की तरह Western Dress!
60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा
कॉलेज गर्ल पर लट्टू होंगे मुंडे, चुनें आलिया भट्ट सी 8 शीयर साड़ी