Hindi

प्लेन सिल्क सूट भी मचा देंगे गदर! जब नेकलाइन में चुनेंगी 7 डिजाइन

Hindi

कैटरीना कैफ का सिल्क सूट

एक्ट्रेस कैटरीना सिल्क के प्लेन सूट में स्पॉट हुईं जिसमे वो बेहद गॉर्जियस दिख रही थीं। सूट की नेकलाइन में गोल्ड जरी वर्क किया गया था। 

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क

आप प्लेन सूट चुनने जा रही हैं तो यू शेप नेकलाइन में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क चुनें। धागे के साथ ही नेकलाइन में स स्टोन वर्क खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट जरी वर्क सूट

लॉन्ग जरी वर्क पिंक सूट के नेकलाइन में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। आप ऐसे लॉन्ग सूट के साथ पैंट पहन सकती है।  

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन प्लेन सूट

हॉल्टर नेकलाइन प्लेन सूट के नेकलाइन में सीक्वेन वर्क किया गया है। शॉर्ट सूट के साथ सलवार एस्थेटिक लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

डबल नेकलाइन एंब्रॉयडरी सूट

ब्लू कलर के सूट में एक नहीं बल्कि 2 नेकलाइन का इस्तेमाल किया गया है। ब्लू कलर के साथ सिल्वर जरी देखने में रॉयल लुक दे रही है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क नेकलाइन

पीच कलर के सूट में मिरर वर्क नेकलाइन वाले सूट आप किसी भी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। सूट के साथ दुपट्टे में भी मिरर वर्क चुनें। 

Image credits: pinterest

Laughing Buddha VS Kuber Dev घर में लाफिंग बुद्धा क्यों न रखें?

50 में भी फिदा होंगे पिया, पहनें गौरी खान की तरह Western Dress!

60s में चुनें ठाठदार डिजाइंस, आ गए एक से एक Silk Gota Patti शरारा

कॉलेज गर्ल पर लट्टू होंगे मुंडे, चुनें आलिया भट्ट सी 8 शीयर साड़ी