सोने की चमक+सेठानी वाला स्वैग, 22K गोल्ड बैंगल से पाएं रॉयल लुक !
Hindi

सोने की चमक+सेठानी वाला स्वैग, 22K गोल्ड बैंगल से पाएं रॉयल लुक !

सोने की चूड़ी
Hindi

सोने की चूड़ी

डेलीवियर के लिए हल्के सोने के तैयार पर ये सोने की चूड़ी बहुत प्यारी हैं। इसे हर तरह की चूड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल देते हैं। 

Image credits: Pinterest
प्लेन गोल्ड बैंगल
Hindi

प्लेन गोल्ड बैंगल

बजट की टेंशन नहीं तो जड़ाऊ स्टाइल ऐसे प्लेन गोल्ड बैंगल चुनें। ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इसे 22K गोल्ड में बनवा सकती हैं। लॉन्ग टर्म के लिए ज्वेलरी खरीद रही हैं तो तो इसे चुने।

Image credits: Our own
नग वाले गोल्ड बैंगल
Hindi

नग वाले गोल्ड बैंगल

नग वाले सोने के बैंगल जिरकॉन और रोज गोल्ड पर मिल जायेंगे। आप इन्हें 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं। ये हल्के होकर भी भड़कीला लुक देते हैं। ज्वलेरी शॉप पर इसकी ढेरों रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्वाइन गोल्ड बैंगल

क्वाइन गोल्ड बैंगल मराठी परंपरा का अहम हिस्सा है। ये बहुत डिसेंट लुक देता है। आप ट्रेडिशनल से हटकर यूनिक कड़ा ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। ये नग पर आते हैं जो बहुत प्यारा लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

रजवाड़ी गोल्ड बैंगल

रजवाड़ी कड़ा के आगे सब फीका पड़ जाता है। ये महरानी वाला रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखते। बजट एलॉऊ कर रहा है तो इसे चुनें। 10-20 ग्राम में आप बढ़िया कड़े बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

टेंपल ज्वेलरी गोल्ड बैंगल

टेंपल ज्वेलरी दक्षिण भारत का आभूषण है। आजकल ये बहुत डिमांड में हैं। ट्रेडिशन+मॉर्डन लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है ये बैंगल हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

रोज गोल्ड बैंगल

बजट की टेंशन हैं तो 18K गोल्ड बैंगल ट्राई करें। इसे 10-15 हजार में बनवाया जा सकता है। जो बजट के साथ मॉर्डन लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest

पति संस्कारी लुक पर होंगे फिदा, ट्राई करें सपना चौधरी की 8 साड़ी लुक्स

Hello हसीना बोलेंगे बॉयज, V-Day पर चुनें PC सी 7 Hairstyle

बार-बार घर देखने आएंगे रिश्तेदार, इन 6 तरीकों से करें होम डेकोर

25 की गर्ल के लिए परफेक्ट हैं हिना खान सी 8 ड्रेस,ऑफिस में बिखेरे जलवा