Hindi

बार-बार घर देखने आएंगे रिश्तेदार, इन 6 तरीकों से करें होम डेकोर

Hindi

घर को दें स्टाइलिश लुक

अपने ड्रीम होम को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ खास आइडियाज हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आपके घर का डेकोरेशन एकदम डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

1. दीवारों पर सजाएं मॉर्डन आर्ट वर्क

आप अपने ड्राइंग रूम की दीवारों को मॉडन आर्ट से सजा सकते हैं। इससे पूरे रूम का लुक एकदम चेंज हो जाएगा। इस तरह की मॉर्डन आर्ट पेंटिंग्स बाजार में कम दाम में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

2. कॉन्ट्रास्ट कलर के पर्दे

ड्राइंग रूम में कॉन्ट्रास्ट कलर के पर्दे लगा सकते हैं। इससे भी पूरा रूम कूल और क्लासी दिखने लगेगा। यदि आपके पास ऐसी साड़ियां हैं, जो यूज नहीं होती, उनके भी पर्दे बनाएं सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. दीवारों पर लगाएं ट्राइबल पेंटिंग्स

आप ड्राइंग या फिर डाइनिंग रूम की दीवारों पर ट्राइबल पेंटिंग्स लगा सकती हैं। इस तरह की पेंटिंग्स घर को ट्रेडिशनल लुक देती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. फ्लावर पॉट और पौधों से डेकोरेशन

आप फ्लावर पॉट और पौधों से भी घर के कॉर्नर को सजा सकते हैं। पॉट्स में आर्टिफिशियल पौधे या फिर फ्लावर लगा सकते हैं। इससे रूम का लुक क्लासी दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सोफे की जगह गद्दा

ड्राइंग रूम में सोफे की जगह जमीन पर मोटा गद्दा लगाकर भी सेटिंग कर सकते हैं। गद्दे पर आप कलरफुल चादर और कुशन से सजावट करें। इससे रूम का लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

6. सुंदर कारपेट

ड्राइंग या फिर डाइनिंग हॉल में आप कारपेट भी बिछा सकते हैं। कारपेट बिछाने से रूम की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। 

Image credits: pinterest

25 की गर्ल के लिए परफेक्ट हैं हिना खान सी 8 ड्रेस,ऑफिस में बिखेरे जलवा

ना टूटेगी, ना गुम होगी, 50 साल तक चमकती रहेगी खास कड़ा चांदी पायल !

सपना चौधरी स्टाइल में दिखें संस्कारी, Try करें 7 ट्रेंडी सूट

35+ सिंगल मॉम भी लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, चुनें चारु असोपा सी 6 साड़ी