अपने ड्रीम होम को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ खास आइडियाज हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे आपके घर का डेकोरेशन एकदम डिफरेंट लगेगा।
आप अपने ड्राइंग रूम की दीवारों को मॉडन आर्ट से सजा सकते हैं। इससे पूरे रूम का लुक एकदम चेंज हो जाएगा। इस तरह की मॉर्डन आर्ट पेंटिंग्स बाजार में कम दाम में मिल जाएंगी।
ड्राइंग रूम में कॉन्ट्रास्ट कलर के पर्दे लगा सकते हैं। इससे भी पूरा रूम कूल और क्लासी दिखने लगेगा। यदि आपके पास ऐसी साड़ियां हैं, जो यूज नहीं होती, उनके भी पर्दे बनाएं सकते हैं।
आप ड्राइंग या फिर डाइनिंग रूम की दीवारों पर ट्राइबल पेंटिंग्स लगा सकती हैं। इस तरह की पेंटिंग्स घर को ट्रेडिशनल लुक देती हैं।
आप फ्लावर पॉट और पौधों से भी घर के कॉर्नर को सजा सकते हैं। पॉट्स में आर्टिफिशियल पौधे या फिर फ्लावर लगा सकते हैं। इससे रूम का लुक क्लासी दिखेगा।
ड्राइंग रूम में सोफे की जगह जमीन पर मोटा गद्दा लगाकर भी सेटिंग कर सकते हैं। गद्दे पर आप कलरफुल चादर और कुशन से सजावट करें। इससे रूम का लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।
ड्राइंग या फिर डाइनिंग हॉल में आप कारपेट भी बिछा सकते हैं। कारपेट बिछाने से रूम की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।