35+ सिंगल मॉम भी लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, चुनें चारु असोपा सी 6 साड़ी
Hindi

35+ सिंगल मॉम भी लगेंगी स्टाइलिश+हसीन, चुनें चारु असोपा सी 6 साड़ी

चारु असोपा सी स्टाइलिश साड़ी
Hindi

चारु असोपा सी स्टाइलिश साड़ी

सिंगल मॉम चारु असोपा अपने लुक और स्टाइल को लेकर ट्रेंड में बनी रहती हैं। उनके स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन से आप भी आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
1. राजस्थानी साड़ी
Hindi

1. राजस्थानी साड़ी

फेस्टिव सीजन में यदि आपके पास कोई च्वाइज नहीं है तो आप चारु असोपा सी राजस्थानी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी खूब ट्रेंड में रहती हैं।

Image credits: instagram
2. शिफॉन साड़ी
Hindi

2. शिफॉन साड़ी

लेडी यूज में आप चारु असोपा सी शिफॉन प्रिंटेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे साड़ियं मार्केट में 200-250 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाती है। 

Image credits: instagram
Hindi

3. चंदेरी कॉटन साड़ी

चंदेरी कॉटन साड़ी भी महिलाओं में काफी पॉपुलर है। लाइट वेट डिफरेंट कलर की पतली बॉर्डर वाली साड़ी भी ऑफिस या फिर किटी पार्टीज में पहनी जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. नेट बॉर्डर वर्क साड़ी

सितारा वर्क वाली नेट की साड़ी छोटे-मोटे इन हाउस फंक्शन में कैरी की जा सकती है। इस तरह की सोबर लुक वाली साड़ी आपके स्टाइल को और शानदार बना देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

5. कलकात्ता कॉटन साड़ी

कलकात्ता कॉटन साड़ी हर लेडीज की पहली पसंद है। डबल कलर और चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी को फेस्टिवल में कैरी किया जा सकता है। इस तरह की साड़ियां भी कम दम में शॉप्स पर मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

6. पश्मीना साड़ी

पश्मीना साड़ी भी एलीगेंट लुक देती हैं। चारु असोपा सी पश्मीना साड़ी आप भी कैरी कर अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिस बना सकती हैं। 

Image credits: instagram

पुराने शैंपू और कोल्ड ड्रिंक की बोतल को फेंके नहीं बनाएं DIY क्राफ्ट

52 गज का लहंगा पहन लगेंगी पटोला, कॉपी करें Sapna Choudhary का स्टाइल

ट्रेडिशनल+Cool लुक के लिए पहनें ये 5 स्टाइलिश राजस्थानी जूतियां

टूटने-चिटकने की झंझट ही खत्म! साल भर चलेंगे कांच के 6 मजबूत कंगन