सिंगल मॉम चारु असोपा अपने लुक और स्टाइल को लेकर ट्रेंड में बनी रहती हैं। उनके स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन से आप भी आइडिया लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
फेस्टिव सीजन में यदि आपके पास कोई च्वाइज नहीं है तो आप चारु असोपा सी राजस्थानी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली ये साड़ी खूब ट्रेंड में रहती हैं।
लेडी यूज में आप चारु असोपा सी शिफॉन प्रिंटेड साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे साड़ियं मार्केट में 200-250 रुपए की रेंज में आसानी से मिल जाती है।
चंदेरी कॉटन साड़ी भी महिलाओं में काफी पॉपुलर है। लाइट वेट डिफरेंट कलर की पतली बॉर्डर वाली साड़ी भी ऑफिस या फिर किटी पार्टीज में पहनी जा सकती हैं।
सितारा वर्क वाली नेट की साड़ी छोटे-मोटे इन हाउस फंक्शन में कैरी की जा सकती है। इस तरह की सोबर लुक वाली साड़ी आपके स्टाइल को और शानदार बना देंगी।
कलकात्ता कॉटन साड़ी हर लेडीज की पहली पसंद है। डबल कलर और चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी को फेस्टिवल में कैरी किया जा सकता है। इस तरह की साड़ियां भी कम दम में शॉप्स पर मिल जाएगी।
पश्मीना साड़ी भी एलीगेंट लुक देती हैं। चारु असोपा सी पश्मीना साड़ी आप भी कैरी कर अपने लुक को और ज्यादा स्टाइलिस बना सकती हैं।