अगर आपके पास खाली फेविकॉल की पुरानी बोतल पड़ी हुई है, तो उसके स्टीकर को निकाल कर आप एक राउंड सर्किल उसके कैप पर लगाएं और पेंटिंग करते हुए इस तरह की क्यूट डॉल बना लें।
केन वाली कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद इसको फेंकने की जगह इसके ऊपर व्हाइट कलर का ऑयल पेंट करें। हाथ और आंखें बनाएं, क्यूट सी नोज और रेड कलर से मुंह बनाकर पांडा बनाएं।
अगर आपके पास पुरानी प्लास्टिक की शैंपू की बोतल पड़ी है, तो उसके स्टिकर को निकाल कर आप इसे अलग-अलग रंग से पेंट करें। इस पर फेस बनाएं, क्यूट ड्रेस बनाएं और एक डॉल क्राफ्ट बनाएं।
पुरानी हार्पिक की बोतल को आप व्हाइट कलर का पेंट करके इसके ऊपर एक छोटा सा फेस बनाएं और एक क्यूट सा डॉग शोपीज बनाएं।
आप बच्चों के लिए क्राफ्ट्स बनना चाहते हैं, तो पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को आधा कट करें, इसके स्टीकर को निकालें। इसमें आप पेन रख सकते हैं। ऊपर ऊन से इसका कवर बनाएं।
बड़ी सी पुरानी कोल्ड ड्रिंक की बोतल को आप पीछे से कट करें, इसके ऊपर पेंट करके एक फेस बनाएं और इसके अंदर टिशू पेपर रखकर होल्डर बना सकते हैं।
बच्चों के खेलने के लिए आप कोई कार बनाना चाहते हैं, तो छोटी कोल्ड ड्रिंक की बोतल में चार छेद करें इसमें टूथपिक लगाएं। आजू-बाजू कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन अटैच करें और कार बनाएं।