ट्रेडिशनल+Cool लुक के लिए पहनें ये 5 स्टाइलिश राजस्थानी जूतियां
Hindi

ट्रेडिशनल+Cool लुक के लिए पहनें ये 5 स्टाइलिश राजस्थानी जूतियां

फैशन में राजस्थानी जूतियां
Hindi

फैशन में राजस्थानी जूतियां

राजस्थानी जूतियां इन दिनों जमकर फैशन में हैं। दरअसल, ये जूतियां वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर भी खूब जंचती हैं। 

Image credits: pinterest
1. मिरर वर्क जूतियां
Hindi

1. मिरर वर्क जूतियां

मिरर वर्क वाली राजस्थानी जूतियां खूब पसंद की जा रही हैं। इस तरह की जूतियों को साड़ी-सूट के अलावा जीन्स पर कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
2. सितारों जड़ी जूतियां
Hindi

2. सितारों जड़ी जूतियां

सितारों से जड़ी राजस्थानी जूतियां भी ट्रेंड में है। इस तरह की जूतियां महिलाएं शादी पार्टी या फिर फेस्टिव सीजन में पहनना पसंद करती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. जूतियां पर एम्ब्रॉयडरी वर्क

धागों से एम्ब्रॉयडरी की हुई राजस्थानी जूतियों का क्रेज कॉलेज गोइंग गर्ल्स में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इस तरह की जूतियां कम रेंज में अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. बारीक मोतियों से सजी जूतियां

बारीक मोतियों से सजी राजस्थानी जूतियां महिलाओं के साथ ऑफिस जाने वाली गर्ल्स भी खूब पसंद करती हैं। इस तरह ही जूतियां जीन्स के अलावा सलवार सूट पर अच्छी दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. सिल्वर वर्क जूतियां

डार्क कलर पर सिल्वर वर्क वाली जूतियां भी खूब डिमांड में हैं। ऐसी जूतियों को महिलाएं या फिर लड़कियां फेस्टिव सीजन में स्टाइल करना पसंद करती हैं। 

Image credits: pinterest

टूटने-चिटकने की झंझट ही खत्म! साल भर चलेंगे कांच के 6 मजबूत कंगन

ब्रेस्ट को मिलेगा कंफर्ट+कवरेज, Office के लिए फुल स्लीव V ब्लाउज

100 साल तक बनी रहेगी चमक, ये 8 मंगलसूत्र देंगे प्यार का अटूट वचन !

गोरी-चिट्टी लड़कियां पहनें Sapna Choudhary सी जूलरी, हर कोई करेगा कॉपी