100 साल तक बनी रहेगी चमक, ये 8 मंगलसूत्र देंगे प्यार का अटूट वचन !
Hindi

100 साल तक बनी रहेगी चमक, ये 8 मंगलसूत्र देंगे प्यार का अटूट वचन !

स्टोन मंगलसूत्र
Hindi

स्टोन मंगलसूत्र

सुहागन महिलाओं के लिए मंगलसूत्र का महत्व बहुत खास होता है। मजबूती+स्टाइल चुनते हुए आप स्टोन डिजाइन पर ऐसी सुहाग की निशानी चुनें। 22k गोल्ड में ये बहुत खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: instagram
डायमंड ब्लैक बीड मंगलसूत्र
Hindi

डायमंड ब्लैक बीड मंगलसूत्र

डायमंड ब्लैक बीड मंगलसूत्र मॉर्डन लुक और मजबती दोनों देता है। अगर आप इसे खरीदती हैं तो कई पुश्ते इस मंगलसूत्र को पहनेंगी। ये सालों तक ऐसा ही चमकदार रहेगा। 

Image credits: instagram
डायमंड मंगलसूत्र
Hindi

डायमंड मंगलसूत्र

परपंरा और फैशन का अनूठा संगम ये डायमंड लॉकेट वाला मंगलसूत्र है। जो सोबर होकर भी बहुत पॉपुलर हो रहा है। आप लुक थोड़ा मॉर्डन चाहती हैं तो लॉकेट सिंपल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड चेन मंगलसूत्र

गोल्ड चेन मंगलसूत्र मिनिमिलिस्टिक लुक के लिए परफेक्ट है। ये ज्यादा महंगा भी नहीं पड़ेगा। आप 22K गोल्ड या फिर रोज गोल्ड में इसे तैयार करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल चेन मोती माला मंगलसूत्र

मोती माला मंगलसूत्र मराठी परंपरा का अहम हिस्सा है। सुहाग की निशानी थोड़ी यूनिक+स्टाइलिश चाहिए तो इसे चुनें। ये आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है। आप इसे स्टोन मोती पर बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर मंगलसूत्र

डबल लेयर मंगलसूत्र गले की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। अगर बजट अलाऊ करता है तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये मजबूत जोड़ संग आते हैं तो सालों-साल बिल्कुल नये लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कस्टमाइज हार्ट शेप मंगलसूत्र

कस्टमाइज हार्ट शेप मंगलसूत्र आप किसी भी सुनार की दुकान में बन जायेगा। यहां पर हार्ट पैंडेंट एड किया गया है। आप चाहे पार्टनर का नाम भी लिखवा सकती हैं। 22K गोल्ड में ये बन जायेगा। 

Image credits: instagram

गोरी-चिट्टी लड़कियां पहनें Sapna Choudhary सी जूलरी, हर कोई करेगा कॉपी

कम हाइट के ताने नहीं मिलेगी तारीफ, चुनें Shweta Tripathi सी 6 साड़ी

सुहागरात पर शौहर को करें क्लीनबोल्ड, पहनें मौनी रॉय से 9 ब्लाउज

घर को दें बसंत की बहारों सा रंग, फ्लोरल पर्दों से सजाएं हर कमरा