अगर आपकी हाइट कम है तो आप किरण लेस वाली प्रिंटेड कलरफुल साड़ी पहन अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
कॉलर वाला फैंसी ब्लाउज और प्लेन पर्पल साड़ी कम हाईट वाली गर्ल के लुक को एनहेंस कर देता है। कॉलर वाले एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ आप कोई भी प्लेन साड़ी पहन सकती हैं।
पीच कलर की सिल्क साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो कि इसे खास बना रहा है। ऐसी साड़ी को रफल ब्लाउज के साथ पेयर करें।
श्वेता त्रिपाठी के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक साड़ियां है। पीले और नीले रंग की सिल्क प्रिंटेड साड़ी में फ्लोरल डिजाइन से खास बना रहा है। श्वेता ने स्क्वायर नेक ब्लाउज पहना है।
कम हाइट की लड़कियां हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी पहन भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें।
चमकीली पर्पल सिल्क साड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज छा रहा है। आप भी साड़ी लुक को खास बनाने के लिए श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्सपेरिमेंट जरूर करें।