कम हाइट के ताने नहीं मिलेगी तारीफ, चुनें Shweta Tripathi सी 6 साड़ी
Other Lifestyle Feb 05 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
किरण लेस प्रिंटेड कलरफुल साड़ी
अगर आपकी हाइट कम है तो आप किरण लेस वाली प्रिंटेड कलरफुल साड़ी पहन अपने लुक को एनहेंस कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल प्लेन साड़ी
कॉलर वाला फैंसी ब्लाउज और प्लेन पर्पल साड़ी कम हाईट वाली गर्ल के लुक को एनहेंस कर देता है। कॉलर वाले एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ आप कोई भी प्लेन साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पीच सिल्क साड़ी
पीच कलर की सिल्क साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो कि इसे खास बना रहा है। ऐसी साड़ी को रफल ब्लाउज के साथ पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी
श्वेता त्रिपाठी के वार्डरोब में एक से बढ़कर एक साड़ियां है। पीले और नीले रंग की सिल्क प्रिंटेड साड़ी में फ्लोरल डिजाइन से खास बना रहा है। श्वेता ने स्क्वायर नेक ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा व्हाइट साड़ी
कम हाइट की लड़कियां हल्के फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी पहन भी अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: instagram
Hindi
चमकीली पर्पल सिल्क साड़ी
चमकीली पर्पल सिल्क साड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी का प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज छा रहा है। आप भी साड़ी लुक को खास बनाने के लिए श्वेता त्रिपाठी जैसे एक्सपेरिमेंट जरूर करें।