बसंत के मौसम में आप अपने ड्राइंग रूम को वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं, तो इस तरीके के मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन के कर्टन और उसी से मैच करते हुए कुशन कवर ले सकते हैं।
व्हाइट बेस में येलो कलर के प्रिंट वाला फ्लोरल डिजाइन का पर्दा भी आप अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम के लिए चुन सकते हैं। जिसमें कॉर्नर पर फ्रिल लेस भी लगी हुई है।
ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप प्लेन येलो+ब्लू कलर के कॉटन पर्द पर हैंड प्रिंटिंग करके इस तरीके के ट्रेंडी कर्टन भी बना सकते हैं।
बसंत के मौसम में घर को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप कॉटन फैब्रिक में हैंड प्रिंट मधुबनी डिजाइन के कर्टन भी ले सकते हैं। यह घर को ट्रेडिशनल टच देते हैं।
बसंत के मौसम में भीनी-भीनी धूप बहुत अच्छी लगती है। ऐसे में आपके ड्राइंग रूम में धूप आए, इसलिए आप लाइट फैब्रिक लिनन या कॉटन के फ्लोरल प्रिंट कर्टन चुनें।
ग्रीन बेस में मल्टी कलर से छोटे प्रिंट के डिजाइन वाले कर्टन भी आपके बेडरूम को एकदम खिला-खिला लुक देंगे। आप किसी पुरानी साड़ी या फिर चुन्नी से भी इस तरीके के कर्टन बनवा सकते हैं।
व्हाइट बेस में हैंड प्रिंट्स वाले इस तरीके के पेस्टल कर्टन भी बहुत ही सटल और सोबर स्टाइल ड्राइंग रूम को देंगे। इन्हें आप गर्मियों में भी अपने घर में लगा सकते हैं।