घर को दें बसंत की बहारों सा रंग, फ्लोरल पर्दों से सजाएं हर कमरा
Hindi

घर को दें बसंत की बहारों सा रंग, फ्लोरल पर्दों से सजाएं हर कमरा

स्प्रिंग कर्टन डिजाइन
Hindi

स्प्रिंग कर्टन डिजाइन

बसंत के मौसम में आप अपने ड्राइंग रूम को वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं, तो इस तरीके के मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन के कर्टन और उसी से मैच करते हुए कुशन कवर ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
व्हाइट येलो फ्लोरल कर्टन
Hindi

व्हाइट येलो फ्लोरल कर्टन

व्हाइट बेस में येलो कलर के प्रिंट वाला फ्लोरल डिजाइन का पर्दा भी आप अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम के लिए चुन सकते हैं। जिसमें कॉर्नर पर फ्रिल लेस भी लगी हुई है।

Image credits: Pinterest
हैंड प्रिंटेड कर्टन
Hindi

हैंड प्रिंटेड कर्टन

ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप प्लेन येलो+ब्लू कलर के कॉटन पर्द पर हैंड प्रिंटिंग करके इस तरीके के ट्रेंडी कर्टन भी बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कॉटन पर्दे

बसंत के मौसम में घर को वाइब्रेंट लुक देने के लिए आप कॉटन फैब्रिक में हैंड प्रिंट मधुबनी डिजाइन के कर्टन भी ले सकते हैं। यह घर को ट्रेडिशनल टच देते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट फैब्रिक कर्टन

बसंत के मौसम में भीनी-भीनी धूप बहुत अच्छी लगती है। ऐसे में आपके ड्राइंग रूम में धूप आए, इसलिए आप लाइट फैब्रिक लिनन या कॉटन के फ्लोरल प्रिंट कर्टन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन कर्टन डिजाइन

ग्रीन बेस में मल्टी कलर से छोटे प्रिंट के डिजाइन वाले कर्टन भी आपके बेडरूम को एकदम खिला-खिला लुक देंगे। आप किसी पुरानी साड़ी या फिर चुन्नी से भी इस तरीके के कर्टन बनवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर कर्टन

व्हाइट बेस में हैंड प्रिंट्स वाले इस तरीके के पेस्टल कर्टन भी बहुत ही सटल और सोबर स्टाइल ड्राइंग रूम को देंगे। इन्हें आप गर्मियों में भी अपने घर में लगा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

एक बेटी की मॉम लगेंगी COOL, लगाएं ऐश्वर्या राय जैसी 6 लिपस्टिक शेड्स

रोका में ना गवाएं मौका, क्लासी+रॉयल लुक के लिए पहनें Purple Lehenga

घर आए नन्हे मेहमान को मुंह दिखाई पर दें चांदी का कड़ा

बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर पहनाएं परियों वाला ड्रेस, नजर उतारेगी दादी